सोशल मीडिया पर लोग बच्चों की तस्वीरें बेफिक्र होकर शेयर करते हैं। कई लोग तो बच्चों के पैदा होते ही उसका सोशल मीडिया अकाउंट बना देते हैं, लेकिन यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक मार्क जकरबर्ग भी अपने बच्चों की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं तो चेहरा ब्लर (धुंधला) कर देते हैं। कई बड़े सेलेब्रिटी भी हैं जो ऐसा करते हैं लेकिन आम आदमी ऐसा नहीं करता है। अब पुलिस ने भी बच्चों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर चेतावनी दी है। असम पुलिस ने एक ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि माता-पिता अपने बच्चे को शेयरेंटिंग के खतरों से बचाएं। पोस्ट में चार अलग-अलग बच्चों की तस्वीरें हैं, जिनमें से सभी पर एक मैसेज था, जो बच्चों की ओर से दिया गया था। इसे शेयरेंटिंग नाम दिया गया है। शेयरेंटिंग से तात्पर्य यह है कि जब माता-पिता अपने बच्चों के बारे में सेंसिटिव कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं या उनकी तस्वीरें सार्वजनिक तौर पर सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक इससे माता-पिता-बच्चे के रिश्ते को नुकसान पहुंच सकता है। इस ट्वीट के साथ #DontBeASharent का इस्तेमाल किया गया है। छोटे बच्चों को पता ही नहीं होता है कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों का पूरा एलबम बना हुआ है। जब बच्चे बड़े होते हैं तो इन्हीं तस्वीरों के कारण उन्हें साइबर बुलिंग का सामना करना पड़ता है। साइबर बुलिंग में सोशल मीडिया यूजर बच्चें की तस्वीरों का मजाक उड़ाते हैं और यहां तक कि धमकाते भी हैं। बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग, स्टीव जॉब्स भी अपने बच्चों या परिवार की तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर नहीं करते हैं। इसके अलावा यह भी संभव है कि बच्चे बड़े होने के बाद मां-बाप से सवाल करें कि उनकी इजाजत के बिना उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर क्यों शेयर की गईं।
सोशल मीडिया पर भूलकर भी शेयर ना करें बच्चों की ऐसी तस्वीरें, पुलिस ने दी चेतावनी
102