#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

स्कूली शिक्षा से वंचित हैं 25 करोड़ बच्चे, कम आय वाले देशों में पांच में केवल एक बच्चा ही जा रहा स्कूल

211

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 25 करोड़ बच्चे आज भी स्कूली शिक्षा से वंचित हैं। दक्षिण एशिया में तीन करोड़ 50 लाख से अधिक बच्चे उम्र के अनुरूप पूर्व प्राथमिक शिक्षा में शामिल नहीं हो रहे हैं। यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार भी जिन देशों में पूर्व प्राथमिक शिक्षा से वंचित बच्चों की संख्या बढ़ी है वे गहरी असमानताओं से पीड़ित होने के कगार पर हैं। कम आय वाले देशों में 5 में से केवल एक बच्चा पूर्व प्राथमिक शिक्षा में नामांकित है। इस बारे में संयुक्त राष्ट्र के शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को ने अपनी नई रिपोर्ट ‘एसडीजी मिडटर्म प्रोग्रेस रिव्यु’ में जानकारी दी है कि 2021 से अब तक स्कूली शिक्षा से वंचित बच्चों की संख्या कम होने की जगह बढ़ रही है और यह आंकड़ा पिछले दो वर्षों में 60 लाख की बढ़ोतरी के साथ 25 करोड़ पर पहुंच गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व स्तर पर घरेलू संपत्ति, माताओं की शिक्षा का स्तर और भौगोलिक स्थिति पूर्व प्राथमिक शिक्षा में बच्चों की उपस्थिति के लिए प्रमुख निर्धारकों में से हैं। हालांकि गरीबी एकमात्र सबसे बड़ा निर्धारण कारक है। 64 देशों में सबसे गरीब बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना अमीर परिवारों के बच्चों की तुलना में सात गुना कम है। कुछ देशों के लिए अमीर-गरीब का विभाजन और भी अधिक दुखदायी है। आंकड़ों के अनुसार माध्यमिक शिक्षा और उससे अधिक शिक्षित माताओं से जन्मे बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना उन बच्चों की तुलना में लगभग पांच गुना अधिक है, जिनकी माताओं ने केवल शुरुआती शिक्षा पूरी की है। संघर्ष या आपदा से प्रभावित 33 देशों में रहने वाले पूर्व प्राथमिक आयु के दो तिहाई से अधिक बच्चे नामांकित नहीं हैं। ऐसे देशों में या तो स्कूल भवन नष्ट हो चुके हैं अथवा बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं हैं। यूक्रेन में इस समय लगभग 60 लाख बच्चों का स्कूली भविष्य अनिश्चितताओं से भरा हुआ है।
अफ्रीका और दक्षिण एशिया में हालात बेहद खराब
रिपोर्ट में सब सहारा अफ्रीका और दक्षिण एशिया की स्थिति इतनी बुरी हैं कि बच्चों को स्कूल जाने के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है। नतीजन प्राइमरी स्कूल की उम्र के करीब 20% और अपर सेकेंडरी स्कूल जाने योग्य 60% बच्चे स्कूलों से बाहर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सब सहारा अफ्रीका में अब भी 9.8 करोड़ बच्चे स्कूली शिक्षा से दूर हैं। मध्य और दक्षिण एशिया में स्कूली शिक्षा से दूर बच्चों का आंकड़ा करीब साढ़े आठ करोड़ है। इस बारे में यूनेस्को की महानिदेशिका ऑड्रे अजूले का कहना है कि इन परिणामों को देखकर लगता है कि संयुक्त राष्ट्र ने 2030 तक सबके लिए बेहतर शिक्षा का जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसे हासिल करने पर जोखिम गहराता जा रहा है। ऐसे में  शिक्षा को अन्तरराष्ट्रीय एजेंडा में सबसे ऊपर रखने के लिए वैश्विक सक्रियता की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *