#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

स्कूल यूनिफॉर्म खराब गुणवत्ता की मिली, तो असम सरकार स्कूल मैनेजमेंट पर कराएगी एफआईआर

158
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने गुरुवार को कहा कि छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म देने में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार एफआईआर कराएगी। असम विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने बताया कि प्रदेश भर में स्कूल यूनिफॉर्म संबंधी अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद राज्य सरकार ऐसे मामलों में कार्रवाई शुरू करेगी।
स्कूल मैनेजमेंट पर होगी एफआईआर
सीएम ने कहा ‘हमने फंड दिए हैं ताकि स्कूलों में छात्रों को मुफ्त यूनिफॉर्म दी जा सके, लेकिन जब मैं अलग-अलग जगहों पर गया तो मैंने पाया कि कुछ स्कूलों में अच्छी गुणवत्ता की स्कूल यूनिफॉर्म हैं और कुछ में नहीं। कुछ स्कूल मैनेजमेंट ने फंड का बेहतर इस्तेमाल किया है, लेकिन कई लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं। इस साल हमारा उद्देश्य है असम के सभी छात्रों को अच्छी गुणवत्ता वाली स्कूल यूनिफॉर्म मिले। मैं सभी विधायकों से अपील करता हूं कि वे अपने इलाके के स्कूलों में जाएं और स्कूल यूनिफॉर्म को ग्रेड दें, जिन स्कूलों को सी ग्रेड मिलेगा, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’ असम सीएम ने कहा कि सरकार इस मामले में मिशन मोड में काम करेगी और स्कूली छात्रों को अच्छी गुणवत्ता की स्कूल यूनिफॉर्म और छात्रों को साफ स्वच्छ मिड डे मील मुहैया कराया जाएगा। यह मुद्दा एआईयूडीएफ विधायक रफीकुल इस्लाम ने उठाया था और भाजपा विधायक धर्मेश्वर कोनवार ने मिड डे मील योजना में कथित गुणवत्ता के संबंध में सवाल पूछा था।