#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘स्पाइडरमैन’ ने मुकेश अंबानी से की मुलाकात, कल्चरल इवेंट में बुलाए जाने पर कहा शुक्रिया

132
हाल ही में मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट का आयोजन हुआ है। इस इवेंट के पहले दूसरे दिन बॉलीवुड के तमाम बड़े कलाकार नजर आए हैं। इस दौरान हॉलीवुड इंडस्ट्री के भी कई बड़े सितारों ने शिरकत की है। इस शानदार इवेंट के दौरान सभी के फेवरेट हॉलीवुड कलाकार टॉम हॉलैंड भी पहुंचे हैं। वह अंबानी परिवार के इस शानदार इवेंट में अपनी गर्लफ्रेंड जैंडाया के साथ पहुंचे हैं। इवेंट को लेकर एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के अलावा उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के साथ भी तस्वीर साझा की है। तस्वीर को साझा करते हुए टॉम हॉलैंड ने मुकेश अंबानी का शुक्रिया अदा किया है। इस फोटो में दोनों ही एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। कल्चरल इवेंट के दौरान एक्टर काले रंग के सूट में नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है-नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग में हमे बुलाने के लिए अंबानी परिवार का शुक्रिया। यह शानदार अनुभव मैं कभी नहीं भूलूंगा। Hollywood Actor Of Spider Man Tom Holland Meet Mukesh Ambani At NMACC Said Thank you For inviting
मुकेश अंबानी के आयोजित इस कल्चरल इवेंट में कई हॉलीवुड कलाकारों ने शिरकत की है। इस दौरान टॉम हॉलैंड की गर्लफ्रेंड जैंडाया, मॉडल गिगी हदीद और एक्ट्रेस पेनेलोप क्रूज भी नजर आईं है। वहीं, इस इवेंट में विदेशी एक्ट्रेस जैंडाया और गिगी भारतीय अवतार में दिखाई दी हैं। दोनों ही हसीनाओं ने साड़ी पहनी हुई थी। इनके लुक की भी काफी तारीफ हो रही है। अंबानी परिवार के इस इवेंट में बॉलीवुड के कई कलाकार जैसे सलमान खान, आमिर खान, ऐश्वर्या राय, काजोल, रेखा, शाहरुख खान परिवार, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस आदि कलाकार शामिल हुए थे। साथ ही कई कलाकारों ने इवेंट में परफॉर्म भी किया है। सितारों की परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *