स्वीडन में दो साल से कम उम्र के बच्चों को ‘स्क्रीन’ का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार ने परामर्श में स्पष्ट किया है कि बच्चों को टीवी और मोबाइल फोन समेत किसी भी ‘स्क्रीन’ के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। परामर्श के मुताबिक, किशोरों को भी दिन में 3 घंटे ही ‘स्क्रीन’ के इस्तेमाल की अनुमति दी जाएगी। दो से 5 वर्ष तक के बच्चे दिन में एक घंटा व 6-12 वर्ष के बच्चे दो घंटे व किशोर 3 घंटे तक ही ‘स्क्रीन’ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दो साल से किशोर उम्र तक स्क्रीन उपयोग के घंटे निर्धारित
स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की वृत्ति पर नकेल कसने के लिए फ्रांस ने सबसे सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। उसने 3 साल से कम उम्र के बच्चों को स्क्रीन के सामने समय नहीं देने का परामर्श दिया। यह सिफारिश अप्रैल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के बाद आई है। इस रिपोर्ट के लिए शोध टीम को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा नियुक्त किया गया था।
टीवी, मोबाइल की स्क्रीन शामिल
आयरलैंड, अमेरिका ने भी बच्चों में मोबाइल इस्तेमाल को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक, शिशु-बच्चे परिवार व दोस्तों के साथ वीडियो कॉल में ही शामिल हो सकते हैं। वहीं कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और स्वीडन इस तरह का अंतर नहीं करते हैं। उन्होंने सख्ती भरे दिशानिर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश हाल में स्क्रीन के ज्यादा उपयोग से बच्चों पर पड़ रहे बुरे असर संबंधी अनुसंधानों के सामने आने पर दिए जा रहे हैं।
स्वीडन में सेहत पर ध्यान,दो वर्ष से कम आयु के बच्चों में मोबाइल का उपयोग करने पर लगाई पाबंदी
52