भारत का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ सबके चेहरों पर मुस्कान ला देता है। इस शो से जुड़ा हर सितारा दर्शकों के दिलों में खास जगह रखता है और अक्सर यह शो किसी न किसी कारण से चर्चाओं में बना रहता है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हो रहा है, सोशल मीडिया पर इस समय ‘द कपिल शर्मा शो’ छाया हुआ है। लेकिन इस बार इन चर्चाओं का कनेक्शन सीधा पाकिस्तान से है। जी हां, ‘द कपिल शर्मा शो’ दरअसल पाकिस्तान में मशहूर हुए एक नए कॉमेडी शो ‘हंसना मना है’ की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। पाकिस्तान में इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे इस शो पर इल्जाम लगाया जा रहा है कि यह शो हमारे देश के मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की कॉपी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों यह मामला बहुत तूल पकड़ रहा है।
पाकिस्तान में एक बहुत मशहूर होस्ट के रूप में पहचाने जाने वाले ताबिश ने कपिल पर अपने शो के साथ-साथ एक और शो का कॉन्सेप्ट चुराने का इल्जाम लगाया है। ताबिश ने कहा, “मैं याद दिलाना चाहूंगा कि 2007 में जिओ टीवी पर चौराहा नाम का एक शो आता था। उसी शो से कपिल शर्मा ने अपने शो का फॉर्मेट कॉपी किया है। तब किसी ने क्यों नहीं कहा कि कपिल ने शो को कॉपी किया है।”