अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया। इसके बाद हर ओर नवाजुद्दीन के लुक के चर्चे हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन बिल्कुल नए अंदाज में नजर आए हैं, जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक महिला के गेटअप में नजर आए। तस्वीर देखकर पहचान पाना मुश्किल हो रहा है कि यह नवाजुद्दीन ही हैं। मगर, इसके लिए नवाजुद्दीन को खूब पापड़ बेलने पड़े। इस लुक के लिए कई-कई घंटे तक एक्टर का मेकअप चलता था। फिल्म ‘हड्डी’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जबरदस्त लुक दरअसल मेकअप का कमाल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लुक के लिए कई-कई घंटों तक एक्टर का मेकअप चलता था। एक बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा कि अपने इस लुक के बाद मुझे यह पता चला कि आखिर महिलाओं को तैयार होने में इतना वक्त क्यों लग जाता है। आपको बता दें कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का डबल रोल है। अक्षत अजय शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वह महिला और ट्रांसजेंडर का रोल अदा कर रहे हैं। ‘हड्डी’ में अपने रोल को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें तैयार होने में तीन घंटे लगते थे। इसे लेकर उन्हें अपनी बेटी की भी खूब नाराजगी झेलनी पड़ी। नवाजुद्दीन ने एक बातचीत के दौरान कहा, ‘मेरी बेटी जब मुझे एक महिला की ड्रेस में देखती तो नाराज हो जाती थी। वह अब ये जानती है कि यह एक रोल लिए है और अब ठीक है।’
बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन ने कहा कि इस अनुभव के बाद मेरे मन में उन अभिनेत्रियों के लिए काफी सम्मान है, जो रोजाना ऐसा करती हैं। मेकअप में काफी ज्यादा तामझाम होता है। उन्होंने आगे कहा, ‘अब मुझे पता चला है कि एक एक्ट्रेस को अपने वैनिटी वैन से बाहर निकलने में पुरुषों से अधिक समय क्यों लगता है। यह जायज है।’ नवाजुद्दीन सिद्धीकी के लुक की तुलना फैंस ने अर्चना पूरन सिंह से कर डाली। इस पर अर्चना पूरन सिंह ने भी दिलचस्प प्रतिक्रिया दी थी। एक बातचीत के दौरान अर्चना ने कहा, ‘यह हेयरस्टाइल है, जो इस वक्त मेरी पहचान बन गया है। इसकी वजह से ही तुलना हो रही है। मैं कपिल के शो के शुरुआती वक्त में साइड मांग निकालती थी।’ आपको बता दें कि नवाजुद्दीन की यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।