हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है और इसमें प्रभास भगवान राम और कृति सेनन जानकी के किरदार में हैं। फिल्म का पहला टीजर पिछले साल दशहरे के दौरान अयोध्या में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया था। हालांकि, इसके वीएफएक्स को नेटिजन्स ने काफी ट्रोल किया था, जिसके बाद खबर आई कि निर्माताओं ने तकरीबन 100 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च करके फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स पर फिर से काम किया, थे जिससे आदिपुरुष अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है। बीते दिनों खबर आई थी कि मेकर्स ने इसके लिए हर थिएटर में एक सीट छोड़ने का एलान किया है। अब खबर आ रही है कि हनुमान जी के लिए छूटी ये सीटें खाली नहीं रहेंगी। खबरों के अनुसार भगवान हनुमान के लिए आरक्षित सीटें खाली नहीं होंगी। मिराज और आईनॉक्स जैसी मल्टीप्लेक्स चेन थिएटर्स में भगवान के लिए एक छोटा आसन लगाने जा रही हैं, जिस पर भगवान हनुमान की मूर्ति या तस्वीर रखी जाएगी। भगवान की मूर्ति या चित्र पर पुष्प अर्पित किए जाएंगे और फूल को रोज बदला जाएगा। खबरों के अनुसार, ‘डिस्ट्रीब्यूटर्स या मेकर्स ने थिएटर्स को ऐसा करने का निर्देश तो नहीं दिया है, लेकिन भगवान हनुमान की भक्ति के कारण वह इसे अपने दम पर कर रहे हैं। डिस्ट्रीब्यूटर्स के निर्देश के अनुसार, भगवान हनुमान के लिए आरक्षित की जाने वाली सीट पहली पंक्ति में कोने में होगी। खबर है कि पीवीआर भी कुछ ऐसा ही करने की उम्मीद है। कुछ सिंगल स्क्रीन और अन्य मल्टीप्लेक्स चेन भी इसका पालन कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि सीट पर मूर्ति या तस्वीर को रखा जाएगा ताकि कोई भी सीट पर कब्जा न करे या उसे पीछे से लात न मारे या सीट के नीचे कचरा न फेंके।
हनुमान जी के लिए रिजर्व सीट पर मूर्ति रखकर अर्पित किए जाएंगे पुष्प, थिएटर्स ने इस वजह से लिया फैसला
105