महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आए करीब एक हफ्ते का समय होने जा रहा है, लेकिन अभी तक राज्य के नए सीएम के नाम पर संशय बरकार है। अब इसे लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने तंज कसा है। संजय राउत ने आरोप लगाया कि एकनाथ शिंदे के फैसले दिल्ली में लिए जा रहे हैं और बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना का भविष्य कभी भी दिल्ली में तय नहीं हुआ। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में सीएम के नाम के एलान में हो रही देरी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘उनके (महायुति) पास पूर्ण बहुमत है, सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक महायुति महाराष्ट्र को एक मुख्यमंत्री नहीं दे सकी है। इसकी वजह क्या है? क्यों प्रधानमंत्री, अमित शाह और उनके नेता सीएम पर फैसला नहीं ले पा रहे हैं? वह (एकनाथ शिंदे) बालासाहेब ठाकरे के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन उनके फैसले दिल्ली में लिए जाते हैं। बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के फैसले कभी भी दिल्ली में नहीं हुए। ये मुंबई में होते थे। हम कभी भी दिल्ली नहीं गए। अटल जी हों या आडवाणी जी, हमने कभी भी दिल्ली जाकर हाथ नहीं फैलाए।’
‘हमने कभी दिल्ली जाकर हाथ नहीं फैलाए’, महाराष्ट्र सीएम के एलान में देरी पर संजय राउत का तंज
10