अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र को अपना जीवनसाथी चुना। दोनों की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है। अपने प्यार को मुकम्मल करने के लिए हेमा और धर्मेंद्र ने धर्म परिवर्तन तक का रास्ता अपना लिया था। हालांकि, अब हेमा मालिनी, धर्मेंद्र से अलग घर में रहती हैं। अक्सर लोग इस बात पर भी टिप्पणी करते नजर आते हैं कि सारी बाधाएं पार करके शादी करने वालीं हेमा आखिर पति से अलग क्यों रहती हैं! इस पर हाल ही में हेमा मालिनी ने चुप्पी तोड़ी है। हेमा मालिनी का कहना है कि धर्मेंद्र से अलग घर में रहने पर उन्हें खराब महसूस नहीं होता है। हाल ही में एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में हेमा माहिला ने कहा, ‘कोई भी इस तरीके से रहना पसंद नहीं करता है, लेकिन ऐसा हो जाता है।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हर महिला सामान्य परिवारों की तरह पति और बच्चों की चाहत रखती है। हेमा मालिनी ने आगे कहा कि धर्मेंद्र से अलग रहने में उन्हें खराब नहीं लगता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि भले ही वह और धर्मेंद्र साथ में नहीं रहते, लेकिन मुसीबत में वह हमेशा उनके साथ खड़े हैं। बता दें कि हेमा और धर्मेंद्र ने वर्ष 1980 में शादी रचाई थी।
राजनीति में भी हैं सक्रिय
हेमा से पहले धर्मेंद्र प्रकाश कौर के साथ शादीशुदा थे। प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं। सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा कपल के दो बेटियां- अजीता विजेता हैं। वहीं, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की भी दो बेटियां- ईशा और आहना देओल हैं। बता दें कि हेमा मालिनी फिल्मों के अलावा राजनीति में भी सक्रिय हैं। वह उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हैं।
‘हम एक घर में नहीं रहते, लेकिन हमेशा साथ हैं’, धर्मेंद्र से अलग रहने पर हेमा ने तोड़ी चुप्पी
184