भोजपुरी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों में काम कर चर्चा में रहने वाले अभिनेता रवि किशन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता इन दिनों अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक को लेकर खुलासे कर रहे हैं। जहां बीते दिनों रवि किशन ने नगमा संग अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी, वहीं अब अभिनेता ने अपनी और मनोज तिवारी के बीच रही दुश्मनी को लेकर भी खुलासा किया है। बेशक रवि किशन और मनोज तिवारी दोनों अब एक ही राजनीतिक दल से संबंध रखते हैं, लेकिन फिल्मी गलियारों में दोनों की दुश्मनी की चर्चे आज भी होते हैं। हालांकि, अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रवि किशन ने मनोज के साथ अपनी दुश्मनी के बारे में बात की जो 13 साल तक चली थी। अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने मनोज तिवारी के साथ एक ही मंच पर काम करने से साफ इनकार कर दिया था। रवि किशन बोले, ‘हम 13 साल से दुश्मन थे। हम एक ही मंच कभी भी साझा नहीं करते थे। अगर हम दोनों में से किसी को पता चल जाता था कि एक उस दिशा से आ रहा है, तो दूसरा दूसरी दिशा में चला जाया करता था।’ उन्होंने आप की अदालत में याद किया। रवि ने कहा कि जब से मनोज स्टार बने हैं, उनके आसपास बहुत सारे लोग होते थे, जो उनकी हां में हां मिलाया करते थे। इतना ही नहीं ये लोग उनसे झूठ भी बोला करते थे। वह बोले, ‘लोग उनसे झूठ बोलते थे। उसके चारों ओर बहुत सारे लोग थे।’
जब इस साक्षात्कार में रवि किशन को वह समय भी याद दिलाया गया जब उन्हें फिल्म में एक चोर के रूप में कास्ट किया गया था और मनोज एक फिल्मों में एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे थे। इस रोल को करने के लिए रवि किशन ने शर्त रखी कि वह पुलिस वाले से नहीं पिटेंगे, बल्कि उसे पीटेंगे। रवि ने हंसते हुए इस किस्से के बारे में बताया, ‘मैं उन्हें एक कॉम्पिटीटर के रूप में देख रहा था। प्रशंसक नहीं चाहते थे कि मैं दब्बू रहूं। प्रशंसक अपने हीरो को दूसरे व्यक्ति के सामने हारते हुए देखना पसंद नहीं करते।’ रवि ने कहा कि यह उस समय उनके बीच एक ‘अहंकार की लड़ाई’ थी और अब वे इसे खत्म कर चुके हैं। रवि किशन ने बताया कि आज जब वह दोनों साथ मैं बैठते हैं तो उन दिनों को याद करके खूब हंसा करते हैं। अभिनेता बोले, ‘आज, जब हम इस समय के बारे में बात करते हैं तो हम बहुत हंसते हैं। हम आज बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे के लिए ढेर सारा प्यार साझा करते हैं।’ आपको बता दें, रवि किशन और मनोज तिवारी को ‘जन्म जन्म के साथ’ और ‘गंगा’ में साथ काम करते देखा गया है।