#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘हम एक दूसरे को देखते ही…’, मनोज तिवारी संग 13 साल की दुश्मनी पर रवि किशन की दो टूक

147
भोजपुरी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों में काम कर चर्चा में रहने वाले अभिनेता रवि किशन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता इन दिनों अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक को लेकर खुलासे कर रहे हैं। जहां बीते दिनों रवि किशन ने नगमा संग अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी, वहीं अब अभिनेता ने अपनी और मनोज तिवारी के बीच रही दुश्मनी को लेकर भी खुलासा किया है। बेशक रवि किशन और मनोज तिवारी दोनों अब एक ही राजनीतिक दल से संबंध रखते हैं, लेकिन फिल्मी गलियारों में दोनों की दुश्मनी की चर्चे आज भी होते हैं। हालांकि, अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रवि किशन ने मनोज के साथ अपनी दुश्मनी के बारे में बात की जो 13 साल तक चली थी। अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने मनोज तिवारी के साथ एक ही मंच पर काम करने से साफ इनकार कर दिया था। रवि किशन बोले, ‘हम 13 साल से दुश्मन थे। हम एक ही मंच कभी भी साझा नहीं करते थे। अगर हम दोनों में से किसी को पता चल जाता था कि एक उस दिशा से आ रहा है, तो दूसरा दूसरी दिशा में चला जाया करता था।’ उन्होंने आप की अदालत में याद किया। रवि ने कहा कि जब से मनोज स्टार बने हैं, उनके आसपास बहुत सारे लोग होते थे, जो उनकी हां में हां मिलाया करते थे। इतना ही नहीं ये लोग उनसे झूठ भी बोला करते थे। वह बोले, ‘लोग उनसे झूठ बोलते थे। उसके चारों ओर बहुत सारे लोग थे।’
Ravi Kishan refused to get beaten up Manoj Tiwari said were rivals for 13 years will not share stage with him

जब इस साक्षात्कार में रवि किशन को वह समय भी याद दिलाया गया जब उन्हें फिल्म में एक चोर के रूप में कास्ट किया गया था और मनोज एक फिल्मों में एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे थे। इस रोल को करने के लिए रवि किशन ने शर्त रखी कि वह पुलिस वाले से नहीं पिटेंगे, बल्कि उसे पीटेंगे। रवि ने हंसते हुए इस किस्से के बारे में बताया, ‘मैं उन्हें एक कॉम्पिटीटर के रूप में देख रहा था। प्रशंसक नहीं चाहते थे कि मैं दब्बू रहूं। प्रशंसक अपने हीरो को दूसरे व्यक्ति के सामने हारते हुए देखना पसंद नहीं करते।’ रवि ने कहा कि यह उस समय उनके बीच एक ‘अहंकार की लड़ाई’ थी और अब वे इसे खत्म कर चुके हैं। रवि किशन ने बताया कि आज जब वह दोनों साथ मैं बैठते हैं तो उन दिनों को याद करके खूब हंसा करते हैं। अभिनेता बोले, ‘आज, जब हम इस समय के बारे में बात करते हैं तो हम बहुत हंसते हैं। हम आज बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे के लिए ढेर सारा प्यार साझा करते हैं।’ आपको बता दें, रवि किशन और मनोज तिवारी को ‘जन्म जन्म के साथ’ और ‘गंगा’ में साथ काम करते देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *