भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने यूट्यूब के लिए एक साथ वीडियो बनाई है। दोनों ने इस वीडियो में क्रिकेट को लेकर काफी बात की। इसी दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का जिक्र हुआ तो दोनों के बीच मजेदार चर्चा हुई। हरभजन ने अख्तर से पूछा कि विराट और बाबर में बेहतर कौन है तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया। शोहब अख्तर ने विराट-बाबर के सवाल पर कोहली को ‘महानतम बल्लेबाज’ और बाबर को ‘आगामी महानतम बल्लेबाज’ बताया। यह पहली बार नहीं है जब किसी पूर्व क्रिकेटर से विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर उनके विचार पूछे गए हैं। इस बार अख्तर ने बहुत ही मजेदार तरीके से जवाब दिया। हरभजन द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने अख्तर से दिलचस्प बातचीत की। इस दौरान सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि शॉपिंग को लेकर भी चर्चा की। वीडियो के अंत में भज्जी ने रावलपिंडी एक्सप्रेस के सामने कोहली बनाम बाबर का सवाल रखा। इसके जवाब में अख्तर ने कहा, ”विराट कोहली महानतम हैं और बाबर आजम महान बल्लेबाज बनने की तैयारी में हैं। वह टी20 में बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं, लोग बिना वजह उनके पीछे हैं।” हरभजन ने भी इस मामले पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “विराट कोहली ने खुद को महान खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर लिया है, जबकि बाबर को अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। वह एक दिन वहां पहुंचेंगे, क्योंकि वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छे हैं, लेकिन शायद टी20 उन्हें रास नहीं आता।”
हरभजन सिंह ने पूछा- विराट कोहली और बाबर आजम में बेहतर कौन? शोएब अख्तर ने दिया मजेदार जवाब
289