#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

हार्दिक ने हासिल की टी20 में करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग, अर्शदीप और शुभमन ने भी लगाई बड़ी छलांग

273

आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बड़ा फायदा हुआ है। बतौर ऑलराउंडर उन्होंने अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है। हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है और टी20 में ऑलराउंडर की रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं। हार्दिक के अलावा अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल को भी बड़ा फायदा हुआ है। वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को फायदा हुआ है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। हार्दिक ने मोटेरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 रन देकर चार विकेट लिए थे और 17 गेंद पर 30 रन की पारी भी खेली थी। इसके बाद वह टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ा है। हार्दिक 250 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं और शीर्ष पर मौजूद शाकिब अल हसन से दो प्वाइंट दूर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी की थी और मोटेरा में 16 रन देकर दो विकेट लिए थे। वह आठ स्थान के फायदे के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 गेंदों में शानदार 126* रन की शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल को भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। 23 वर्षीय गिल केवल छह टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में 168 स्थान की छलांग लगाकर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं, जबकि अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान शीर्ष गेंदबाज बने हुए हैं। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। 131 रन की पारी खेलने वाले जोस बटलर छह पायदान के फायदे के साथ 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के डेविड मलान ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी और बटलर के साथ 232 रन की साझेदारी की थी। उन्हें 31 स्थान का फायदा हुआ है और वह 58वें पायदान पर पहुंच गए हैं। चोट से वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर ने 40 रन देकर छह विकेट लिए थे। 2020 के बाद से पहला वनडे मैच खेल रहे आर्चर को बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा मिला है। वह वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में 13 स्थान की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 62 गेंदों में 80 रन बनाए थे। वह 11 स्थान के फायदे के साथ 42वें स्थान पर आ गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम अभी भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं। वहीं, गेंदबाजों में भारत के मोहम्मद सिराज शीर्ष पर बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *