हिंदी और तमिल भाषा का विवाद नया नहीं है। समय-समय पर तमिल भाषी लोग हिंदी को उन पर थोपने का आरोप लगाते रहे हैं। यह दक्षिण भारत में बड़ा संवेदनशील और राजनीतिक मुद्दा है। इसी क्रम में साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने एक बार फिर हिंदी भाषा पर विवादित बयान दिया है। साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी छाप छाड़ने वाले सुपर स्टार कमल हासन अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में कमल हासन ने इस तरह का विवादित बयान देते हुए इस मुद्दे को फिर से हवा दे दी है। यह बयान उन्होंने तब दिया, जब हाल ही में वह राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। दरअसल, कमल हसन ने केरल के सांसद जॉन ब्रिटास के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए तमिल भाषा में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मातृभाषा हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। दूसरी भाषा बोलना और उसे सीखना यह निजी पसंद है। हिंदी को दूसरों पर थोपना मूर्खता है। जो थोपा गया है, उसका विरोध किया जाएगा। बता दें कि कमल के सभी ट्वीट तमिल भाषा में हैं। सीपीआईएम के सांसद जॉन ब्रिटास ने अपना वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हिंदी थोपने की आपकी नापाक मंशा इस देश को बर्बाद कर देगी। अगर सुंदर पिचाई आईआईटी में हिंदी में परीक्षा देते तो क्या गूगल में टॉप पोस्ट पर होते?’ वहीं, कमल हासन ने अपने दूसरे ट्वीट में चेतावनी भरे अंदाज में लिखा, ‘केरल में भी यही बात साफ नजर आती है। आधे भारत में यह बात कही गई है। खबरदार पोंगल आ रहा है। ओह! माफ करें, आपको समझने में आसानी हो, इसके लिए जागते रहो…।’ आपको बता दें कि कमल हासन इससे पहले राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। इसके बाद दिल्ली में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया था। बता दें कि कमल हासन ने वह भाषण भी तमिल भाषा में ही दिया था। अब देखने वाली बात यह होगी कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद इस तरह के ट्वीट करके कमल हासन क्या संकेत देना चाहते हैं?