पालघर। एच बी टी न्यूज
पालघर ज़िला स्तिथ तारापुर गाँव मे अल फतह 313 कमेटी द्वारा हिजामा (Cup Therapy) केंप का आयोजन किया गया। इस केंप को कामयाब बनाने में Dr. इक़बाल सैयद ने अहम भूमिका निभाई। तारापुर सहित आसपास के गाँव वालों ने इस हिजामा (Cup Therapy) केंप में आकर इसका फायदा उठाया। अल फतह 313 कमेटी द्वारा ये केंप तीसरी बार तारापुर में लाया गया। कमेटी का कहना है कि ये नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की सुन्नत जो आज के समय मे कही घूम होती जा रही हैं। इसे हम लोगो तक पोहचाना चाहते हैं, ताके सब लोग हिजामा से फायदा उठा सके। इस अवसर पर इस्माइल शेख, हंजला शेख, शफी खान, हसनेन शेख, समदानी कौलारिकर, बासित शेख, माजिद शेख सहित अन्य कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।
हिजामा (Cup Therapy) केंप का आयोजन तारापुर में अल फतह 313 कमेटी द्वारा किया गया
661