बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स प्रेस कॉन्फ्रेंस 2023 में नजर आए हैं। जहां उन्होंने अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से लेकर जान से मारने की धमकियों तक कई मुद्दों पर रिएक्ट किया है। तो वहीं हालही में 68th फिल्फेयर अवार्ड की मुंबई में हुईं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सलमान खान ने ओटीटी के बोल्ड कंटेंट के बारें में अपनी नाराजी जाहिर की है। बुधवार को मुंबई में हुए समारोह के दौरान सलमान ने कहा कि मैं उस तरह के कंटेंट (अश्लील, गाली गलौज) में यकीन नहीं रखता। मैं 1989 से काम करता आ रहा हूं, मैंने उस तरह का कंटेंट नहीं किया है। मुझे लगता है कि ओटीटी प्लेटफार्म पर सेंसर होना चाहिए। जो भी अश्लीलता, नग्नता, गाली गलोज ओटीटी पर होती है, उसे अब रोकना चाहिए। सब कुछ फोन पर आ गया है। अब 15-16 साल का बच्चा देख सकता है।
हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को होस्ट करेंगे सलमान? डिजिटल कंटेंट पर सेंसरशिप को लेकर बोले अभिनेता
199