#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

हेमा मालिनी ने ‘राधा’ बन कान्हा संग रचाया महारास, बंशी की धुन पर गूंजी पायल की झनकार

286
बंशी की धुन और पायल की झंकार से मथुरा का जवाहर बाग बुधवार रात को झंकृत हो उठा। मौका था ब्रज रस उत्सव का, जिसमें मथुरा की सांसद एवं मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने राधा बनकर महारास रचाया। जिस जवाहर बाग में कभी हिंसा की आग भड़की उठी थी, वहां भक्ति और प्रेमरस बरसा। जवाहर बाग का पत्ता-पत्ता इसका साक्षी बना। द्वापरकालीन राधा-कृष्ण की अद्भुत लीला को जीवंत होता देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। ऐसा लग रहा था मानो यमुना के तट पर सोलह शृंगार किए राधारानी के प्रिय रास बिहारी ने जैसे ही कदम रखा, वैसे ही उनकी प्रियतमा की पायल से स्वत: ही झनकार होने लगी। गोपियों के कदम थिरकने लगे। चांदनी रात में सांसद हेमा मालिनी ने जब सजधज कर महारास को साकार किया तो दर्शक श्रद्धा से ओत-प्रोत हो गए। भले ही बुधवार को मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम के साक्षी नहीं बन सके लेकिन उन्होंने जाने से पहले हेमा मालिनी को शुभकामनाएं दीं। एक दिन पूर्व मंगलवार को बारिश के चलते स्थगित हुए महारास की प्रस्तुति सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को दी। रात करीब सवा सात बजे जैसे ही महारास प्रारंभ हुआ, गीत संगीत की स्वर लहरियों में जवाहर बाग गूंज उठा।
महारास देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

हर किसी की नजर महारास पर टिक गईं। प्रस्तुति जैसे-जैसे आगे बढ़ी, दर्शक भाव-विभोर होकर उसमें खोते चले गए। जवाहर बाग में बिखरी इस अदभुत छटा दर्शकों के दिलो दिमाग पर उतरती गई। भगवान श्रीकृष्ण के इस अद्भुत महारास की प्रस्तुति देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। महारास की प्रस्तुति के दौरान दर्शकों ने तालियों बजाकर और भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाते हुए उत्साहवर्धन किया। राधा स्वरूप में सजीं हेमा मालिनी के साथ मंच पर थिरकते कलाकारों ने सबका मनमोह लिया। जब तब महारास का कार्यक्रम चला, कोई अपनी कुर्सी से उठा नहीं। विगत कई दिनों से महारास की प्रस्तुति का आकर्षण लोगों पर छाया हुआ था। कार्यक्रम में चूंकि दर्शकों के लिए पास की व्यवस्था की गई थी, इसलिए कार्यक्रम का पास लेने वालों की लाइन सांसद कैंप कार्यालय में लगी रही। महारास की प्रस्तुति को अपने फोन में कैद करने के लिए जो लोग कार्यक्रम स्थल गए, उन्हें निराशा हाथ लगी। महारास की प्रस्तुति का रिकॉर्ड करने से लेकर प्रदर्शन करने का अधिकार एक चैनल को दिया गया था। मान्यता है कि द्वापरयुग में गोपियों की इच्छा थी कि वह भगवान श्रीकृष्ण के साथ रास रचाए। ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण ने राधा और गोपियों संग शरद पूर्णिमा पर रास रचाया था। इसे ही महारास नाम दिया गया। बताया गया कि सांसद हेमा मालिनी ने महारास की पूरी थीम खुद तैयार की थी। हालांकि ब्रज में हेमा मालिनी की कोई पहली प्रस्तुति नहीं थी। इससे पहले भी उन्होंने 2015 और 2018 में नृत्य प्रस्तुत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *