
फहीम अंसारी।
भिवंडी । भिवंडी शहर में विदेश से प्रवास करके आने वाले लगभग दस से अधिक व्यक्तियों के आने जानकारी मिली है परंतु इसके बावजूद उन्हें होम कोरंटाईन करके सभी को अलग रहने के लिए दिशा निर्देश महानगरपालिका आरोग्य विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए हैं ।परंतु उक्त सभी व्यक्ति बिंदास निवासी क्षेत्र में ही रहते हैं इसलिए ऐसे व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से सरकारी कोरंटाईन केंद्र में भेजा जाये इस प्रकार की मांग भिवंडी शहर के नागरिकों द्वारा की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिस व्यक्ति के फ्लैट बडे हैं वह अपने घर में व्यक्ति को अलग रख सकते हैं लेकिन मध्यमवर्गीय ,झोपडपट्टी विभाग में रहने वाले व्यक्ति इस पद्धति से नहीं रख सकते हैं यह सत्य प्रस्तिथि है ।इसीलिए कामतघर क्षेत्र स्थित हनुमान नगर परिसर जो काफी भीड भाड़ वाला क्षेत्र है ऐसे क्षेत्र से व्यक्ति को आरोग्य विभाग ने पुलिस की सहायता से तलाश कर लिया है परंतु उन्हें शासकीय कोरंटाईन केंद्र में न लेजाकर उसी स्थान पर रहने की सुविधा दे दी गई है ,जो शहर के लिए अति धोकादायक बाब है ।इस संदर्भ में उप विभागीय अधिकारी ,महानगरपालिका आयुक्त तत्काल प्रभाव से इस बाबत निर्णय लेकर भिवंडीकर जनता के आरोग्य की चिंता करते हुए शहर से कोरोना वायरस जैसे रोग की रोकथाम करें इस प्रकार की मांग अब नागरिकों द्वारा की जा रही है ।