७० के दशक में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर सिल्वर स्क्रीन की रानी थीं। सोशल मीडिया भले ही न रहा हो, पर उस जमाने में उनकी एक लंबी-चौड़ी पैâन फॉलोइंग थी। बाद में वे चरित्र भूमिकाओं के साथ ही टीवी के कई सीरियल्स में नजर आर्इं। इन दिनों शर्मिला टैगोर के बेटे, बहू और पोती वैâमरे के सामने छाए हुए हैं। शर्मिला पिछले ११ सालों से वैâमरे से दूर रही हैं। पर अभिनय का रोग कभी छूटता नहीं। सो ११ साल बाद एक बार फिर वे वैâमरे के सामने वापस आई हैं और वह भी बड़े पर्दे पर।
शर्मिला टैगोर की ११ साल बाद बड़े पर्दे पर फिल्म ‘गुलमोहर’ से वापसी हो रही है। वे बत्रा परिवार की कुलमाता के रूप में आएंगी नजर। उनके साथ इस फिल्म में मनोज बाजपेई, अमोल पालेकर, सूरज शर्मा और सिमरन ऋषि बग्गा भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और आगामी अगस्त में फिल्म को रिलीज करने की योजना है। राहुल चित्तेला और अर्पिता मुखर्जी द्वारा लिखित इस फिल्म के डायरेक्टर हैं राहुल चित्तेला। संगीत दिया हैं सिद्धार्थ खोसला ने। ‘गुलमोहर’, पूरी तरह से एक पारिवारिक फिल्म हैं, जिसकी कहानी मल्टी जेनरेशन, बत्रा फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लोग अपने ३४ साल पुराने पारिवारिक घर को छोड़कर कहीं और जाने के लिए तैयार हैं। और यही हालात उन्हें अपने रिश्तों की मजबूती को फिर से परखने का मौका देता है जो एक वक्त, एक सूत्र में बंधा था। जब आपसी रिश्तों के राज और असुरक्षित भावनाएं पनपती हैं तब असल धागों का रंग पता चलता है और यही है इस फिल्म की दास्तान। इस फिल्म के बारे में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर कहती हैं, ‘मुझे बेहद खुशी हो रही है इस प्रोजेक्ट से जुड़कर। मैंने जब फिल्म की नरेशन सुनी तो तुरंत हामी भर दी क्योंकि कहानी का पारिवारिक स्पर्श मुझे छू गया। ये एक खूबसूरत फिल्म है, जो आज के लोगों को बेहद पसंद आएगी।’ मनोज बाजपेयी कहते हैं, ‘इस फिल्म को साइन करने के पीछे कई वजह हैं। पहली वजह, फिल्म की बेहतरीन कहानी जो काफी अपनी सी लगी। दूसरी बड़ी वजह कि शर्मिला जी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना अपने आप में खास बात है।
११ साल बाद वापसी
515