भिवंडी । एच बी टी न्यूज नेटवर्क
भिवंडी । इनदिनों एक ओर 12वीं की परीक्षा चल रही है और दुसरी ओर जगह- जगह चल रहे कबड्डी, क्रिकेट जैसे खेल इग्जाम को प्रभावित कर रहे हैं। दर्जनों अभिवावकों का कहना है कि इनदिनों एक ओर महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा चल रही है तो, वहीं दूसरी ओर भिवंडी यादि इलाकों में जगह जगह कबड्डी, क्रिकेट यादि जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जो छात्रों की पढाई और इग्जाम को प्रभावित कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि भिवंडी के समदनगर स्थित समदिया स्कूल के पीछे कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा है जो रात लगभग दस बजे से शुरू होता है और दो से ढाई बजे तक चलता है।इसी तरह अन्य जगहों पर क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहे हैं। जिसको महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का इग्जाम देने वाले छात्र अपनी पढाई छोड़ कर टूर्नामेंट देखने के लिए जमा रहते हैं। लोगों का कहना है कि परीक्षा के समय ऐसे खेलों का आयोजन कर छात्रों की पढाई को खराब किया जाता है जो, छात्र पढाई नहीं कर पाते हैं वो छात्र इग्जाम मे फेल हो जाते हैं, फिर वह छात्र खुद अपने आप को कोसते है और उनके अभिभावकों की भी तरह तरह के ताने सुनने पडते है, जिससे फेल होने वाले छात्र डिपरेशन मे आ जाते हैं और कोई अशुभ कदम उठा लेते हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से नम्रता पूर्वक विनती करते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा के समय ऐसे खेल आयोजनों की अनुमति नहीं देनी चाहिए। क्योंकि अभी 12वीं की परीक्षा चल रही है और आनेवाले दिनों में दसवीं का परीक्षा होने वाला है। साथ ही लोगों ने ऐसे आयोजकों से भी विनती की है जो इग्जाम के समय कबड्डी या क्रिकेट का आयोजन करते हैं, वह लोग किसी भी परीक्षा के समय ऐसे खेलों का आयोजन न करें।
12वीं परीक्षा को कबड्डी, क्रिकेट जैसे से खेल प्रभावित कर रहे हैं
496