#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |
118

भारत और पाकिस्तान की टीमें किसी भी खेल में जब आमने-सामने होती हैं तो मैदान पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। खेल के अलावा जुबानी जंग भी देखने को मिलती है। हाल के दिनों में क्रिकेट के मैदान पर ऐसा काफी कम हुआ है। दोनों टीमों के खिलाड़ी दोस्तों की तरह व्यवहार करते हैं और एक-दूसरे से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार (10 सितंबर) को एक वीडियो शेयर किया, जिसे दोनों देशों के क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल, शाहीन अफरीदी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक खास तोहफा दिया। बुमराह हाल ही में पिता बने हैं। वह एशिया कप के बीच मुंबई लौटे थे। इस कारण नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे अंगद को जन्म दिया। पिता बनने के बाद बुमराह वापस टीम के साथ जुड़ गए और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरे।

Shaheen Afridi congratulated Jasprit Bumrah on becoming a father Gave gift for his son ind vs pak Video watch
शाहीन ने बुमराह को पिता बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, ”भाई जी, बहुत-बहुत मुबारक हो। नए शहजादे के लिए यह छोटा सा तोहफा है। अल्लाह उसे हमेशा खुश रखे और वह नया बुमराह बने।” बुमराह ने शाहीन को इसके लिए शुक्रिया कहा। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
रिजर्व डे पर पूरा होगा मैच
दरअसल, एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने हुई। बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई। इसके बाद खेल शुरू नहीं हो सका। आखिरकार अंपायरों ने मैच को रिजर्व डे पर करवाने का फैसला किया। अब सोमवार को फिर से मैच उसी स्कोर से आगे शुरू होगा।

9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *