#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

14 नए उत्पाद बाजार में लॉन्च, बाबा रामदेव ने कहा- कब तक विदेशियों की जूठन चाटेंगे?

71

पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने शुक्रवार को 14 नए उत्पाद लॉन्च किए, जिसमें हेल्थ बिस्कुट, प्रीमियम सूखे मेवों सहित अन्य नए उत्पाद शामिल हैं। इस दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि आज योग धर्म युगधर्म बन गया है। आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम हमने ‘युग के लिए योग’, ‘आत्मनिर्भरता के लिए योग’ और ‘रिजुविनेशन के लिए योग’ रखी है। आज योग धर्म के माध्यम से वेद धर्म, ऋषि धर्म और सनातन धर्म को जो गौरव प्राप्त हुआ, वह अतुलनीय है। सनातन का गौरव चारों ओर प्रतिष्ठित हो रहा है। गुलामी की सभी निशानियां ध्वस्त हो रही हैं। आत्मनिर्भरता के लिए योग का मतलब बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें ब्रांड्स में स्वावलंबी बनना है। कब तक विदेशियों की जूठन चाटते रहेंगे और उनसे लुटते रहेंगे। स्वामी रामदेव ने मेडिकल टेरेरिज्म के बारे में कहा कि विज्ञान की सदी में भी इतनी अज्ञानता फैला भी सकते हैं, यह मॉडर्न मेडिकल साइंस ने करके दिखा दिया। मॉडर्न साइंस के डॉक्टर कहते हैं कि डिजनरेट हुए लीवर, लंग्स, हार्ट, ब्रेन, किडनी को रिजुविनेट नहीं किया जा सकता। लेकिन हमने रिसर्च की और प्रमाणिकता से दवाइयां बनाईं। योग-आयुर्वेद और अपने सनातन ज्ञान से इन्हें रिजुविनेट करके दिखाया। पहले जब मैं कहता था कि हम 10 हजार करोड़ का टर्नओवर करेंगे तब लोग हंसते थे। आज हमने 45 करोड़ का टर्नओवर करके दिखा दिया।

स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए स्वस्थ विकल्प दिया
स्वामी रामदेव ने बताया कि स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन उत्पादों की श्रेणी में कुल 6 उत्पादों के साथ न्यूट्रेला स्पोर्ट्स पेश किया है। अब जनता को आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के साथ शाकाहारी उत्पादों का स्वस्थ विकल्प मिलेगा। पतंजलि ने 100% व्हे परफार्मेन्स, आइसोवेदा और मास गेनर लोकार्पित किया। इसके अलावा कंपनी ने तीन स्पोर्ट्स विटामिन, जिसमें डेली एक्टिव, ऑर्गेनिक ओमेगा तथा टेस्टोबूस्टर शामिल है, जो कैप्सूल के रूप में बाजार में उपलब्ध होंगे। न्यूट्रेला मैक्स मिलेट्स के रूप में कंपनी ने रागी चोको सीरियल्स लॉन्च किया है, जो रागी, ज्वार, जौ, गेहूं, चावल, मक्का और चने से बना है। यह सभी आयु वर्ग के लिए उपयुक्त है। यह प्रोटीन, आयरन और फाइबर का एक अच्छा स्रोत है। पतंजलि ने प्रीमियम हैल्दी बिस्किट की तीन नई रेंजों का भी लोकार्पण किया है। रागी बिस्कुट, सात ग्रेन बिस्कुट और डाइजेस्टिव बिस्कुट लॉन्च किए हैं। रागी बिस्कुट भोजन के फाइबर, कैल्शियम और प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *