#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

14 साल बाद साथ आए अक्षय कुमार-प्रियदर्शन, हॉरर-कॉमेडी फिल्म से मचाएंगे धमाल

62

अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने छह फिल्मों में साथ काम किया है। अब यह जोड़ी सातवीं फिल्म के लिए साथ आने वाली है। 2010 में अपने आखिरी सहयोग ‘खट्टा मीठा’ के 14 साल बाद दोनों एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म पर साथ काम करेंगे। प्रियदर्शन ने स्पष्ट किया कि यह फिल्म उनकी पंथ हिट ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल या स्पिन-ऑफ नहीं होगी। प्रियदर्शन ने आगामी प्रोजेक्ट पर बड़ा अपडेट दिया है, जिसने इस जोड़ी के फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए साथ आए अक्षय-प्रियदर्शन

प्रियदर्शन ने आगामी प्रोजेक्ट पर अपडेट साझा करते हुए कहा, ‘अक्षय के साथ मेरी फिल्म रीमेक नहीं है। यह एक मौलिक विचार है। स्क्रिप्ट मेरी नहीं है, यह मुझे निर्माता एकता कपूर ने दी थी। यह भूल भुलैया नहीं है, लेकिन यह फैंटेसी हॉरर जोन में एक हॉरर कॉमेडी होगी। मैं भूल भुलैया को हास्य के साथ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर भी कहूंगा। तो, यह किसी भी फिल्म का सीक्वल नहीं है। आगामी प्रोजेक्ट अक्तूबर में फ्लोर पर जाएगा।’ प्रियदर्शन ने यह भी स्वीकार किया कि वह हाल ही में उतना काम नहीं कर रहे हैं। फिल्म निर्माता ने कहा, ‘मैं उन स्क्रिप्ट्स से खुश नहीं था जो मेरे पास आ रही थीं। अक्षय कुमार के साथ यह प्रोजेक्ट मुझे थोड़ा दिलचस्प लगा।’ जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल का निर्देशन क्यों नहीं किया, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘वास्तव में मेरे पास भूल भुलैया 2 के लिए कभी कोई विषय नहीं था। फिल्म को जिस तरह की सफलता मिली उससे मैं बहुत खुश हूं, और मैंने इसे बनाने के लिए अनीस बज्मी को बधाई भी दी। सफल सीक्वल बनाना आसान नहीं है। सभी ने फिल्म को स्वीकार किया।’ जहां अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म की स्क्रिप्टिंग जारी है, वहीं प्रियदर्शन एक डॉक्यूमेंट्री पर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया, ‘मैंने कभी कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं बनाई, इसलिए यह इस पर मेरा पहला प्रयास है। यह अयोध्या मंदिर के इतिहास पर है, जो 1983 से शुरू होकर वर्तमान समय को दर्शाएगी।’ अक्षय कुमार और प्रियदर्शन इससे पहले ‘हेरा फेरी’ (2000), ‘गरम मसाला’ (2005), ‘भागम भाग’ (2006), ‘भूल भुलैया’ (2007), ‘दे दना दन’ (2009) और ‘खट्टा मीठा’ (2010) के लिए सहयोग कर चुके हैं।