
आयोध्या में 22 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा गया। इस निमंत्रण पर विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इसपर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि इस मौके पर पीएम को निमंत्रण देना जरूरी है? ऐसे मौकों पर पीएम को खुद ही उपस्थित होना चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शिद ने भी पीएम को निमंत्रण देने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया
पीएम मोदी को आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजे जाने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऐसे मौकों पर पीएम को न्योता देना जरूरी नहीं बताया। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, ‘पीएम मोदी को निमंत्रण देने की जरूरत नहीं है। वह खुद ही ऐसे मौकों पर उपस्थित हो सकते हैं। वह देश के प्रधानमंत्री है। उन्हें वहां जरूर जाना चाहिए।’ संजय राउत ने आगे कहा, ‘भला कौन ऐसे मौकों पर जाना नहीं चाहेगा? राम मंदिर को बनना ही था। इसके लिए हजारों की संख्या में करसेवकों ने अपनी जान दी है। इसमें सभी हिंदुत्ववादी संगठन और पार्टियां शामिल हैं। शिवसेना, बजरंग दल, और विश्व हिंदू परिषद भी वहां थे। एलके अडवाणी ने रक्ष यात्रा निकाली थी। यही राममंदिर के बनने का परिणाम था। यही कारण है कि पीएम मोदी को वहां जाकर प्रार्थना करना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि यह चुनाव की तैयारी है।’ पीएम मोदी को निमंत्रण भेजे जाने पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शिद ने आलोचना की। उन्होंने सवाल किया कि क्या ये निमंत्रण केवल एक ही पार्टी को दिया जाएगा? कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं इस पर कोई बयान नहीं दूंगा कि किसे बुलाना चाहिए और किसे नहीं। लेकिन क्या भगवान केवल एक ही पार्टी के लिए सीमित हो गए हैं। निमंत्रण सभी के लिए होना चाहिए।’ सलमान खुर्शिद ने इसे सिर्फ एक पार्टी का कार्यक्रम बताते हुए सवाल किया कि क्या ये केवल एक पार्टी या सिर्फ एक व्यक्ति से जुड़ा कार्यक्रम है? उन्होंने आगे कहा कि निमंत्रण सभी को भेजा जाना चाहिए।
yardadu.com
lucky jet 1win взлом https://maup.kg/
Узнайте все нюансы на тему – Как подготовить документы для техосмотра?
вкусно и точка калорийность