महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने एक वित्तीय अपराध में कथित भूमिका के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को भायंदर के अनूप दुबे (26) और मुंबई निवासी संजय नामदेव गायकवाड़ (42) को गिरफ्तार किया। यह मामला एक पेमेंट गेटवे कंपनी के सिस्टम में छेड़छाड़ कर 16,180 करोड़ रुपये की गड़बड़ी करने से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार, धोखाधड़ी लंबे समय से हो रही थी, लेकिन अप्रैल 2023 में कंपनी के पेमेंट गेटवे सिस्टम के हैक होने और 25 करोड़ रुपये की हेराफेरी के बारे में श्रीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद यह सामने आया। जांच के दौरान साइबर सेल की टीम को 16,180 करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेनदेन का पता चला।
एटीएम से छेड़छाड़ मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
एटीएम से छेड़छाड़ कर 25.65 लाख रुपये चुराने के आरोप में ठाणे जिले के कल्याण में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मानपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज पहली प्राथमिकी में चार अज्ञात लोगों ने 26 सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच तीन एटीएम से धोखाधड़ी से पैसे निकाले। अधिकारी ने बताया बताया कि डोंबिवली पुलिस थाने में दर्ज दूसरी प्राथमिकी में छह लोगों के खिलाफ 25 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच एक एटीएम से छेड़छाड़ करने और 18.99 लाख रुपये निकालने का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा, “एटीएम एक ही बैंक के हैं। इस तरह से निकाली गई राशि 25.65 लाख रुपये है। 10 आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
16180 करोड़ रुपये के पेमेंट गेटवे धोखाधड़ी मामले में दो गिरफ्तार, एटीएम से छेड़छाड़ करने वाले 10 पर केस
92