आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में कुल 415 रन बने, लेकिन अर्शदीप सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते अलग पहचान बनाई। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में आठ विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम छह विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई और 13 रन से मैच हार गई। पंजाब के कप्तान सैम करन को उनके तूफानी अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन इस मुकाबले के असली हीरो अर्शदीप सिंह थे। इस मैच में 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने चार विकेट पर 199 रन बना लिए थे। इस टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। पिच और मैदान के साथ मुंबई के बल्लेबाजों को देखते हुए 16 रन बहुत ज्यादा नहीं थे और मुंबई की जीत तय लग रही थी। हालांकि, अर्शदीप के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने लगातार सटीक यॉर्कर गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिला दी। अर्शदीप की पहली गेंद सटीक यॉर्कर नहीं थी, लेकिन इस फुल टॉस गेंद पर टिम डेविड सिर्फ एक रन बना पाए। अगली गेंद उन्होंने बाउंसर की और बल्लेबाज तिलक वर्मा गेंद के साथ बल्ला नहीं लगा सके, कोई रन नहीं बना। अर्शदीप की तीसरी गेंद सटीक यॉर्कर थी और तिलक वर्मा का मिडिल स्टंप टूट गया। अगली गेंद में नेहल वधेरा के खिलाफ भी अर्शदीप ने सटीक यॉर्कर की और लगातार दूसरी गेंद पर मिडिल स्टंप तोड़ा। उनकी पांचवीं गेंद भी यॉर्कर थी, लेकिन यह स्टंप से थोड़ी दूर रह गई और वह हैट्रिक से चूक गए। आखिर गेंद फुल टॉस थी और इस पर एक रन बना। इसके साथ ही अर्शदीप ने अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच में कुल 415 रन बने, लेकिन अर्शदीप ने आखिरी ओवर में सिर्फ दो रन दिए और दो सटीक यॉर्कर डालकर विकेट भी लिए। इस लिहाज से उनका ओवर खास था। मैच के बाद उनकी जमकर तारीफ हुई और क्रिकेट पंडितों ने उन्हें भारत का भविष्य भी बताया। हालांकि, अर्शदीप पहले ही टी20 विश्व कप में देश के लिए कमाल करन चुके हैं, लेकिन इस युवा गेंदबाज से भविष्य में काफी उम्मीदें हैं। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। प्रभसिमरन सिंह और अथर्व ताइदे ने तेजी से रन बनाए। बाद में हरप्रीत ने 41 और सैम करन ने 55 रन की पारी खेल टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। अंत में जितेश शर्मा ने सात गेंद में 25 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 214 रन तक पहुंचा दिया। मुंबई के लिए पीयूष चावला और कैमरून ग्रीन ने दो-दो विकेट लिए। 215 रन का पीछा करते हुए मुंबई के लिए रोहित ने 44 रन की पारी खेल अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद कैमरून ग्रीन ने 67 और सूर्यकुमार ने 57 रन की पारी खेल अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। अंत में टिम डेविड ने 25 रन की पारी खेल मुंबई को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया, लेकिन अर्शदीप ने आखिरी ओवर में सिर्फ दो रन दिए और पंजाब को जीत दिला दी।
20वें ओवर में अर्शदीप का कमाल, लगातार दो गेंदों पर मिडिल स्टंप तोड़ा, सिर्फ दो रन देकर पलटा मैच
129