■ कल्याण । प्रमोद कुमार की रिपोर्ट
कल्याण डोम्बिवली शहर में आपराधिक मामलों में लिप्त 20 अपराधियो पर पुलिस ने मोक्का के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 23 अपराधियो को तड़ीपार कर दिया है तो वही लगातार अपराध करनेवाले 36 अपराधियो पर तड़ीपार की कार्यवाई शुरू कर दिया है पुलिस ने पत्रकार परिषद में बताया कि आगे भी इस तरह की कार्यवाई जारी रहेगी ताकि शहर में अमन व शांति बनी रहे ।
बता दे कि कल्याण डोम्बिवली शहर में चैन स्नैचिंग, चोरी, लूटपाट व मारपीट की घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही थी आये दिन कोई ना कोई घटना घटित हो रही थी तो वही गैंगस्टर भी सक्रिय हो गए थे यह अपराधी पुलिस के लिए सरदर्द बन गए थे पुलिस इन अपराधियो पर कार्यवाई कर उन्हें गिरफ्तार करती थी पर वे जमानत पर रिहा हो जाते और फिर से अपराध करने लगते थे पुलिस ने इन अपराधियो पर कड़ी कार्यवाई करने के लिए उनपर मोक्का व तड़ीपार की कार्यवाई शुरू कर दिया और इसके तहत 21 दिनों में 4 पर खूनी हमला करनेवाले गिरोह के 20 अपराधियों को पकड़ उनपर मोक्का के तहत कार्यवाई की गई तो 23 अपराधियो पर तड़ीपार की कार्यवाई की गई तो वही 36 अपराधियो पर तड़ीपार की कार्यवाई करने का काम शुरू किया जा चुका है जिनपर जल्द ही कार्यवाई की जानी है इसी तरह 25 अपराधी पुलिस के निशाने पर है अपर पुलिस आयुक्त प्रताप दीघावकर ने पत्रकार परिषद में बताया कि इस कार्यवाई में कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 5, बाजार पेठ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 7, तिलक नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 3 व मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 20 अपराधियो का समावेश है इन स्टेशनों की कार्यवाई के दौरान पुलिस विभाग ने अब तक 13 देशी कट्टा, 5 देशी पिस्तौल व 3 देशी रिवाल्हवर जप्त किया है वही दूसरी तरफ यातायात नियमो का उल्लघंन करनेवाले 1668 रिक्शा चालकों पर कार्यवाई की गई है यह कार्यवाई 12 तारीख से शुरू किया गया है जिसके तहत ड्राइवर सीट पर यात्री को बैठानेवाले 474, ड्रेस ना पहननेवाले 544, क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठानेवाले 79 व यातायात नियमो का उल्लंघन करनेवाले 571 चालको पर कार्यवाई की गई इस तरह शहर में कानून व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए पुलिस की यह विशेष मुहिम शुरू की गई है और आगे भी यह निरंतर जारी रहेगी ।
custom helium balloons with delivery order balloons for birthday