#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

32 साल बाद जमेगी रजनीकांत-बिग बी की जोड़ी, इस फिल्म में मचाएंगे धमाल

82
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत दोनों सिनेमा की दिग्गज हस्तियां हैं। दोनों की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। ‘हम’, ‘अंधा कानून’ और ‘गिरफ्तार’ जैसी फिल्मों में दोनों काम कर चुके हैं। हालांकि, पिछले तीन दशक में दोनों के रास्ते नहीं मिले हैं। अब खबर है कि एक बार फिर दोनों पर्दे पर साथ नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने साथ में एक फिल्म साइन की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत और अमिताभ बच्चन करीब 32 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। ‘जेलर’ और ‘लाल सलाम’ की शूटिंग के बाद रजनीकांत निर्देशक टी.जे. ग्नानवेल की ‘जय भीम’ पर काम शुरू करेंगे। यह रजनीकांत की 170वीं फिल्म है। फिलहाल इसे ‘थलाइवर 170’ कहा जा रहा है।
According to reports Amitabh Bachchan and Rajinikanth signed up for a collaboration after 32 years know detail

कहा जा रहा है कि ‘थलाइवर 170’ में अमिताभ बच्चन अहम रोल में नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक पहले यह प्रोजेक्ट ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के एक्टर चियान विक्रम को ऑफर किया गया था। मगर, अब रजनीकांत और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। ‘थलाइवर 170’ की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू होगी। अमिताभ बच्चन फिलहाल ‘सेक्शन 84’ की शूटिंग में बिजी हैं। रिभु दासगुप्ता निर्देशित यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है। फिल्म ‘सेक्शन 84’ के अलावा अमिताभ बच्चन के पास ‘प्रोजेक्ट के’ भी है। फिल्म ‘सेक्शन 84’ में प्रभास और दीपिका पादुकोण अहम रोल में नजर आएंगे। बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान ही अमिताभ बच्चन हादसे का शिकार हो गए थे और उनकी पसलियों में चोट आई थी। इसके अलावा बिग बी टाइगर श्रॉफ अभिनीत ‘गणपत-पार्ट 1’ में भी नजर आएंगे, जो इस साल के आखिर तक रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *