चाइनीज लोन एप्स गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। सरकार और गूगल प्रत्येक कुछ समय पर इन लोन एप्स को बैन कर रहे हैं लेकिन ये फिर से वापस आ जा रहे हैं। एक बार फिर से करीब 55 चाइनीज लोन एप्स की वापसी हुई है। इसकी जानकारी CloudSEK ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक ये लोन एप्स लोगों से उनकी निजी जानकारी और लोन प्रोसेसिंग फीस लेकर उन्हें ब्लॉक कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 55 एप्स गूगल प्ले-स्टोर, एपीके फाइल और अन्य थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म के जरिए रिलीज किए गए हैं। इन एप्स को 15 चाइनीज पेमेंट गेटवे के जरिए ऑपरेट किया जा रहा है। चीन के अलावा इन लोन एप्स को इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको, ब्राजील, तुर्की, वियतनाम, फिलीपींस और कोलंबिया जैसे देशों से भी ऑपरेट किया जा रहा है, ताकि चीन के नाम पर भारत सरकार इन एप्स पर बैन ना लगाए, हालांकि इन एप्स के नाम सामने नहीं आए हैं।
इस तरीके से चल रहा पूरा खेल
इस बार चाइनीज साइबर ठगों ने फर्जी लोन एप्स तैयार किए हैं। इन एप्स का काम लोगों को लोन देना नहीं, बल्कि उनकी निजी जानकारी चोरी करना है। पहली बात तो यह है कि ये लोन एप्स पूरी तरह से गैरकानूनी तौर पर काम कर रहे हैं। लोगों से लोन देने के नाम पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक की जानकारी लेने के बाद ये एप्स उनके एप अकाउंट को ब्लॉक कर रहे हैं। बाद में फिर आपके ही निजी डॉक्यूमेंट के नाम पर आपको ब्लैकमेल किया जाएगा। बेहतर यही है कि आप किसी भी एप से लोन ना लें। इन लोन एप्स का हेडक्वाटर तमिलनाडु में होने का दावा किया जा रहा है कि एक सफेद झूठ है।