#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

6 दिन में 26 करोड़ पार हुई ‘अंतिम’, बुधवार की कमाई ने चौंकाया

515

आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्‍म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ बॉक्‍स ऑफिस पर कई मायनों में हैरान करने वाले आंकड़े दे रही है। हालांकि, ये आंकड़े ऐसे हैं, जिसने न सिर्फ ऐक्‍टर्स के फैंस को खुशी होगी, बल्‍क‍ि इंडस्‍ट्री की बांछे भी ख‍िल उठेंगी। ‘सूर्यवंशी’ के बाद अब ‘अंतिम’ की कमाई यह संकेत दे रही है कि दर्शक टिकट ख‍िड़की पर लौटने लगे हैं। यही कारण है कि औसत शुरुआत के बाद भी ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ बॉक्‍स ऑफिस पर वीकडेज में भी बढ़‍िया कमाई कर रही है। मंगलवार को 2.75 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्‍म ने बुधवार को 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार (Antim Day 6 Box Office Collection) किया है। इस तरह फिल्‍म की कुल कमाई 6 दिनों में 26.25 करोड़ रुपये हो गई है।

पिट गईं ‘सत्‍यमेव जयते 2’ और ‘बंटी और बबली 2’
महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी ‘अंतिम’ असल में मराठी फिल्‍म ‘मुल्‍शी पैटर्न’ का हिंदी रीमेक है। फिल्‍म में आयुष शर्मा और महिमा मकवाना (Mahima Makwana) लीड रोल में हैं, जबकि सलमान खान सपोर्टिंग रोल में। ‘अंतिम’ बॉक्‍स ऑफिस पर 26 नवंबर को रिलीज हुई थी। इससे पहले 25 नवंबर को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की ‘सत्‍यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) जहां शुरुआती तीन दिनों में ही बुरी तरह पिट गई, वहीं उससे पहले रिलीज हुई सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की ‘बंटी और बबली 2’ भी पहले हफ्ते में सिर्फ 12 करोड़ रुपये ही कमा सकी।

यहां से हो रही है ‘अंतिम’ की तगड़ी कमाई
जाहिर है ऐसे में यह लगने लगा था कि रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ ने जो करिश्‍मा किया है, वह ‘तुक्‍का’ हो सकती है। लेकिन ‘अंतिम’ ने जिस तरह औसत कारोबार करते हुए बॉक्‍स ऑफिस पर होल्‍ड बनाया है, यह साफ है कि दर्शक सिनेमाघर लौट रहे हैं और इंडस्‍ट्री की रौनक लौट आई है। ‘अंतिम’ की सबसे ज्‍यादा कमाई महाराष्‍ट्र और गुजरात सर्किट से हो रही है। इसके अलावा बिहार और यूपी के साथ ही दिल्‍ली-एनसीआर में भी फिल्‍म बढ़‍िया बिजनस कर रही है।

गुरुवार अहम, शुक्रवार को ‘अंतिम’ का टेस्‍ट
‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के लिए गुरुवार और शुक्रवार का दिन खास है। ऐसा इसलिए कि शुक्रवार को अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की ‘तड़प’ (Tadap) रिलीज होगी। फिल्‍म को लेकर बाजार गर्म है। ऐसे में ‘तड़प’ की रिलीज का सीधा असर ‘अंतिम’ की कमाई पर पड़ सकता है। ऐसे में बुधवार के बाद अब गुरुवार को ‘अंतिम’ के पास खुलकर कमाने का आख‍िरी मौका है।

बाजार के जानकार मानकर चल रहे हैं कि ‘तड़प’ की रिलीज से ‘अंतिम’ की कमाई में 30-40 फीसदी की गिरावट हो सकती है। यदि अहान और तारा की फिल्‍म को बढ़‍िया रेस्‍पॉन्‍स मिला तो सलमान-आयुष की फिल्‍म की कमाई 50-60 फीसदी भी गिर सकती है। किसी भी सूरत में दूसरे हफ्ते में ‘अंतिम’ को घाटा होना तय लग रहा है। हालांकि, यह भी संभव है कि वीकेंड में फिर से फिल्‍म की कमाई बढ़ेगी। ऐसे में तमाम बातों को ध्‍यान में रखते हुए आंकलन यही है कि ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ बॉक्‍स ऑफिस पर लाइफटाइम 35-40 करोड़ रुपये का बिजनस कर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *