महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक स्कूल में राष्ट्रगान के दौरान एक 81 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो जाने का एक वीडियो सामने आया है। यह घटना सोमवार को हुई। जानकारी के मुताबिक नासिक के सतपुर इलाके के निवासी चंद्रभान मालुंजकर अचानक स्कूल कार्यक्रम में अचेत होकर गिर पड़े। वृद्ध को कार्यक्रम में शामिल लोगों द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं वीडियो में स्कूल में राष्ट्रगान बजने के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति अचानक गिरते दिखाई दे रहे हैं। राष्ट्रगान से पहले भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक रैली से पहले किया गया था।
81 वर्षीय बुजुर्ग स्कूल में राष्ट्रगान के दौरान गिरे, मौत का वीडियो हुआ वायरल
137