‘पिया तू अब तो आ जा’ और ‘ये मेरा दिल यार का दीवाना’ गाना सुनकर सिर्फ एक ही नाम याद आता है और वो है हेलेन। 60 और 70 के दशक में फिल्मों में अपने कैबरे डांस के लिए मशहूर हेलेन लंबे वक्त के बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। सलमान खान की स्टेपमॉम को आखिरी बार करीना कपूर के साथ फिल्म हिरोइन में देखा गया था। दिग्गज अभिनेत्री 84 साल की उम्र में फिल्म डेली बेली के निर्देशक अभिनव देव की ड्रामा वेब सीरीज ‘ब्राउन’ से वापसी करेंगी। ‘ब्राउन’ में करिश्मा कपूर भी लीड रोल में होंगी। इस सीरीज की कहानी अभीक बरुआ की किताब ‘सिटी ऑफ डेथ’ पर आधारित है। ब्राउन में सूर्या शर्मा भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। ये वेब सीरीज महिला पर आधारित होगी। इसमें हेलेन और करिश्मा दमदार अंदाज में नजर आएंगी। हालांकि मेकर्स ने इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। अपने किरदार के बारे में हेलेन ने कहा- जब मुझे अपने किरदार के बारे में पता चला तो मुझे ये समझना काफी आसान था कि टीम मेरे रोल को लेकर क्लियर है।
84 साल की उम्र में बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी हेलेन, करिश्मा कपूर के साथ आएंगी नजर
196