मुंबई भाजपा के सचिव एडवोकेट विवेकानंद गुप्ता ने रामनवमी पर हिंसा के संबंध में टिप्पणी के लिए रांष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ ठाणे पुलिस और मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
वहीं, अपनी टिप्पणी को लेकर जितेंद्र आव्हाड ने कहा, भगवान राम करुणा-पुरुष हैं। बचपन में हमने भगवान राम को भगवान लक्ष्मण और देवी सीता के साथ देखा था लेकिन…मैंने यह नहीं कहा कि रामनवमी पर दंगे होते हैं, मैंने कहा कि ऐसा माहौल बनाया गया था। पुलिस को लिखे पत्र में गुप्ता ने कहा कि आव्हाड द्वारा दिया गया बयान न केवल भड़काऊ है, बल्कि राज्य में सांप्रदायिक दंगे कराने का प्रयास है। उक्त बयान से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। उनका बयान एक जानबूझकर किया गया बयान है। उन्होंने कहा कि जितेंद्र आव्हाड का बयान विभिन्न समूहों के बीच धार्मिक शत्रुता को बढ़ावा देने का प्रयास है। गुप्ता ने आगे कहा कि उक्त बयान भी एक जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य है जिसका उद्देश्य धार्मिक विश्वासों और एक हिंदू की भावनाओं का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। एनसीपी नेता आव्हाड ने इस हिंदू-विरोधी शब्द को जान-बूझकर किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से बोला है। आगे उन्होंने कहा कि जितेंद्र आव्हाड पूरी तरह से जानता है कि वह क्या कह रहा है और उसे इसका पूरा ज्ञान है। उनका इरादा जानबूझकर साम्प्रदायिक दंगे भड़काना और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आव्हाड के भाषण से यह स्पष्ट है कि वह सार्वजनिक शांति को भंग करना चाहते हैं और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करना चाहते हैं। गुप्ता ने पुलिस से कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार आव्हाड के खिलाफ कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने आगे कहा कि आव्हाड ने जानबूझकर उक्त शब्दों का उच्चारण किया है और उन्होंने एक अपराध किया है जो कानून द्वारा दंडनीय है।
BJP ने NCP नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, रामनवमी पर हिंसा को लेकर टिप्पणी का मामला
134