#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

CBI ने शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी को किया गिरफ्तार, पूर्व मंत्री के करीबी पर भी शिकंजा

6

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने चटर्जी के साथ ही उनके करीबी अयन शील को भी भ्रष्टाचार के इस मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों अभी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) में शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारियों की भर्ती में भ्रष्टाचार के मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। पार्थ चटर्जी और अयन शील को मंगलवार को विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने दोनों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार करने का आवेदन दिया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। हालांकि, सीबीआई ने दोनों में से किसी को रिमांड में देने की मांग नहीं की। एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जुलाई 2022 में चटर्जी और शील को गिरफ्तार किया था। तब से दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। तबीयत खराब होने पर चटर्जी को जेल के अस्पताल में रखा गया है। ईडी ने पार्थ चटर्जी के दक्षिण कोलकाता के नाकतला स्थित घर पर छापा मारा था। एजेंसी ने पार्थ की करीबी मानी जाने वाली अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के टॉलिगंज और बेलघरिया के फ्लैट्स पर भी छापा मारा। अर्पिता के फ्लैट से 21 करोड़ 90 लाख रुपए की नकद राशि बरामद की गई थी। साथ ही, बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा और सोने के गहने भी मिले थे। ईडी ने अर्पिता को भी गिरफ्तार कर लिया था। एसएससी भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी, अयन शील के अलावा तृणमूल कांग्रेस के यवा नेता शांतनु बंद्योपाध्याय, टीएमसी नेता कुंतल घोष समेत कई लोग गिरफ्तार किया गए हैं। फिलहाल ये सभी आरोपी जेल में हैं।

पार्थ, कुंतल की याचिका पर ईडी को सुप्रीम नोटिस
पार्थ चटर्जी और कुंतल घोष ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। मंगलवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने दोनों की जमानत याचिका पर सुनवाई की और ईडी से जवाब मांगा। शीर्ष अदालत ने कोलकाता स्थित विशेष अदालत को कुंतल घोष की जमानत याचिका पर शीघ्रता से निर्णय लेने को कहा है। टीएमसी नेताओं पर 2014 से 2021 के दौरान एसएससी के जरिये शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों की भर्ती में अभ्यर्थियों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वसूलने का आरोप है। सीबीआई और ईडी इस मामले की जांच कर रही है। ईडी ने इसी मामले में पिछले साल जनवरी में घोष को गिरफ्तार किया था।