इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एंडरसन ने इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एलेस्टेयर कुक की बराबर कर ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है।
जेम्स एंडरसन ने आज इंग्लैंड की तरफ से अपना 161वां टेस्ट मैच खेला। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वो उतरते हैं तो वो इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। एंडरसन की बात करें तो वो अब तक टेस्ट मैच में 614 विकेट ले चुके हैं। बतौर तेज गेंदबाज वे दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 38 साल एंडरसन फर्स्ट क्लास करियर में 1000 विकेट लेने से सिर्फ 8 विकेट दूर हैं।
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर में हैं। उन्होंने भारत की तरफ से 200 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ 168 टेस्ट मैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद साउथ अफ्रीका के कैलिस 166, वेस्टइंडीज के चंद्रपाल और भारत के राहुल द्रविड़ के ने164 टेस्ट मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड ने बुधवार को दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से जेम्स ब्रेसी और ओली रॉबिन्सन को डेब्यू करने का मौका मिल रहा है। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से डेवन कॉनवे डेब्यू कर रहे हैं।
दोनों टीमों का प्लेइंग XI:
इंग्लैंडः रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिब्ले, जैक क्रॉले, जो रूट (कप्तान), डैनियल लॉरेंस, ओली पोप, जेम्स ब्रेसी, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
न्यूजीलैंडः टॉम लाथम, डेवन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, काइल जेमीसन, टिम साउदी, नील वैगनर।
ENG vs NZ: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बनाया नया रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में हुए शामिल
422