साउथ इंडस्ट्री की अपकमिंग फिल्म ‘गॉडफादर’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में चिरंजीवी हैं। उनके साथ अभिनेता सलमान खान भी दिखाई देंगे। सलमान खान की ये पहली दक्षिण भारतीय फिल्म होगी, जिस वजह से फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं। वहीं, अब इस फिल्म से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है, जो फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए काफी है। ‘गॉडफादर’ में सलमान खान और चिरंजीवी का एक डांस सॉन्ग होगा, जिसे प्रभुदेवा कोरियोग्राफ करेंगे।
संगीतकार एस थमन ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने सलमान खान और चिरंजीवी के डांस सॉन्ग के बारे में बताया है। इस तस्वीर में एस थमन के साथ चिरंजीवी, प्रभुदेवा और डायरेक्टर मोहन राजा दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘यह एक खबर है। प्रभुदेवा, सलमान खान और चिरंजीवी के साथ एक एटम बॉम्बिंग डांस सॉन्ग कोरियोग्राफ करने वाले हैं, जो स्क्रीन पर धमाल मचा देगा।’ इस खबर ने फैंस को खुश कर दिया है क्योंकि पहली बार है जब सलमान खान और चिरंजीवी एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे और उसमें अब दोनों स्टार का डांस सॉन्ग भी शामिल हो गया है।
सलमान खान बॉलीवुड के दबंग हैं, जिन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं लेकिन अब सलमान खान अपने धांसू स्वैग के साथ टॉलीवुड में भी धमाल मचाने के लिए भी तैयार हैं। ‘गॉडफादर’ के जरिए सलमान खान टॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, ‘गॉडफादर’ चिरंजीवी की 153वीं फिल्म है। वह आखिरी बार ‘आचार्य’ में नजर आए थे।
‘गॉडफादर’ का निर्देशन मोहन राजा कर रहे हैं। यह मलयालम की सुपरहिट फिल्म ‘लुसिफर’ का रीमेक है। फिल्म ‘लुसिफर’ में पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आए थे। दावा किया जा रहा है कि फिल्म ‘गॉडफादर’ में सलमान खान भी उनके जैसा ही रोल प्ले करते नजर आएंगे। सलमान खान और चिरंजीवी के अलावा, इस फिल्म में नयनतारा, सत्यदेव कंचरना और जय प्रकाश जैसे कलाकार नजर आएंगे।