आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने अपने पहले ही संस्करण में खिताब जीता था। उस साल कप्तान हार्दिक के शांत स्वभाव और टेम्परामेंट की जमकर तारीफ हुई थी। हालांकि, एक मैच ऐसा भी था जब वह एक दबाव वाली स्थिति में टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी पर अपना आपा खो बैठे थे। वह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि मोहम्मद शमी हैं। भारतीय तेज गेंदबाज को अपने कप्तान की प्रतिक्रिया पसंद नहीं आई थी और उन्होंने उसी वक्त यह सुनिश्चित किया कि वह अपने मन की बात हार्दिक से कहेंगे ताकि टीम में कोई अनबन न हो। तब मैच के दौरान दिखा था कि हार्दिक शमी से नाराज थे और उन्होंने बीच मैदान लाइव मैच में ही शमी पर गुस्सा जाहिर किया था। गौरव कपूर के साथ एक पॉडकास्ट में शमी से उसी घटना के बारे में पूछा गया और तेज गेंदबाज ने पूरी कहानी बयां की। साथ ही अपने दिल की बात कही। शमी ने कहा कि जब उन्होंने हार्दिक को अपने ऊपर बरसते देखा तो उन्हें सही नहीं लगा। शमी ने कहा कि बाद में उन्होंने हार्दिक और टीम मैनेजमेंट से कहा कि उन्हें मैदान पर किसी के द्वारा लताड़ा जाना पसंद नहीं है, खासकर तब जब हर खिलाड़ी पर कैमरा फोकस है। शमी ने कहा, ‘एक बार हार्दिक ने मेरे प्रति आक्रामक प्रतिक्रिया दी थी। उस समय मैंने उनसे कहा था कि भाई, बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैनेजमेंट भी आया था मेरे पास। मैं बोलने वाला इंसान हू नहीं। मुझे किसी से मतलब नहीं है। मुझे अभी बस अपनी नौकरी से मतलब है। मुझे मेरे काम से मतलब है। लेकिन मुझे ये गंदे रिएक्शन, खासतौर पर स्क्रीन पर नहीं चाहिए। आप कुछ कहो, मैं कुछ कहूं, फिर टीम के माहौल पर बात आ जाती है। तो वो जाहिर नहीं करना है। उस दिन के बाद उसने (हार्दिक) ने कुछ रिएक्ट नहीं किया। शमी और हार्दिक भारतीय टीम का हिस्सा हैं। दोनों वनडे विश्व कप में भी खेले थे। आईपीएल 2022 के अलावा इस साल भी लीग में दोनों गुजरात के लिए खेलते नजर आए थे। आईपीएल 2022 में गुजरात ने खिताब जीता था, जबकि 2023 में टीम रनर अप रही थी। फाइनल में उसे चेन्नई सुपरकिंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। संयोग से जब हार्दिक विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए, तो उन्हें शमी ने ही रिप्लेस किया था और गेंद के साथ कमाल दिखाया था। शमी विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे। आईपीएल 2024 में शमी गुजरात के लिए ही खेलते नजर आएंगे। दो साल तक हार्दिक को नेट्स में गेंदबाजी करने के बाद अब वह आईपीएल मैच में उनके खिलाफ गेंदबाजी करते नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस ने ट्रेड से हार्दिक को गुजरात टाइटंस से अपनी टीम में शामिल किया है। वह एमआई की कप्तानी करते नजर आएंगे। शमी और हार्दिक दोनों ही फिलहाल चोटिल हैं। शमी को भी टखने में चोट लगी थी और वह विश्व कप के बाद से मैदान पर नहीं उतरे हैं। वहीं, हार्दिक को विश्व कप के दौरान चोट लगी थी और उनके आईपीएल खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है।
IPL मैच में शमी पर चिल्लाए हार्दिक तो हुआ था बवाल, मैनेजमेंट को भी आना पड़ा
184