#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

Lockupp: एमएक्स गोल्ड ‘लॉकअप सुपर खबरी’ कॉन्टेस्ट की विजेता हैं 22 साल की मुंबईकर कशिश वाधवा

799

कंगना राणावत द्वारा होस्ट किया जा रहा अपनी तरह का पहला कैपटिव रियलिटी ओटीटी शो लॉकअप एमएक्स प्लेयर एवं ऑल्ट बालाजी पर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जहां इस शो को 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं एमएक्स प्लेयर की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस एमएक्स गोल्ड ने अपने एक भाग्यशाली सब्सक्राइबर को इस मशहूर रियलिटी शो पर लॉकअप सुपर खबरी बनने का एक अभूतपूर्व मौका दिया। लॉकअप सुपर खबरी विनर हैं कशिश वाधवा, जो मुंबई की रहने वाली 22 साल की एक एमबीए स्टूडेंट हैं। कशिश वाधवा को इस अभियान की लकी विजेता के रूप में चुना गया। इस शो में अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट से लाइव मुलाकात करने पर एमएक्स गोल्ड लॉकअप सुपर खबरी कशिश ने खुलासा किया कि दर्शकों को अंजलि का गेम बहुत पसंद आ रहा है, और इस समय #मुंजलि (मुनव्वर फारुकी और अंजलि) ट्रेंड कर रहे हैं। इस चर्चा के दौरान अंजलि ने मुनव्वर और ज़ीशान को सबसे मजबूत और पूनम को सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बताया। इस मौके पर कशिश ने अंजलि को ऑरेंज ब्लॉक कंटेस्टेंट्स, खास तौर पर करणवीर को लेकर आगाह किया जो अंजलि की तरफ होने का नाटक कर रहा है। कशिश ने पूनम के कॉमेंट्स के बारे में भी खुलासा किया, जिससे पूनम के बर्ताव को लेकर अंजलि की सोच पक्की हो गई। इसके बाद लॉकअप सुपर खबरी ने अंजलि को ब्लू ब्लॉक के साथ खेलने की सलाह दी क्योंकि ऑरेंज ब्लॉक जरा भी विश्वास के काबिल नहीं है। यह चर्चा अंजलि के लिए बड़ी कारगर रही क्योंकि इसमें उन्हें यह पता चला कि बाकी के कंटेस्टेंट्स उनके बारे में क्या सोचते हैं।

एमएक्स गोल्ड का यह मास्टर स्ट्रोक दर्शकों की दिलचस्पी को एक नए स्तर पर ले आया है और ऐसे में एमएक्स गोल्ड दर्शकों को बढ़िया सेवाएं देने की अपनी प्रतिबद्धता पर निश्चित तौर पर खरा उतर रहा है। जहां यह शो अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वहीं इस शो के विवादास्पद कंटेस्टेंट्स इस ‘अत्याचारी खेल’ में बने रहने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। एमएक्स गोल्ड लॉकअप सुपर खबरी के अनुसार, मुनव्वर, अंजलि और अज़मा अपने गेम में चमक रहे हैं। लॉकअप सुपर खबरी को मुनव्वर काफी रियल और सबसे मनोरंजक लगते हैं। वो महसूस करती हैं कि अज़मा इस शो में ढेर सारा मसाला लाती हैं जबकि अंजलि ने बड़ी खूबसूरती से अपने गेम में बदलाव लाया है।

इस घोषणा के अवसर पर एमएक्स प्लेयर के बिज़नेस हेड – एसवीओडी एवं हेड ऑफ बिजनेस पार्टनरशिप्स, श्री अभिषेक जोशी ने कहा, “एमएक्स प्लेयर अपने दर्शकों को बिना किसी रुकावट और बिना किसी ऐड ब्रेक के, सबसे अनोखा, दिलचस्प और मनोरंजक कॉन्टेंट दिखाने का प्रयास करता है। अपने दर्शकों से निजी तौर पर जुड़कर हमें उन्हें बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है। लॉकअप एक ट्रेंडसेटर रहा है और एमएक्स गोल्ड लॉकअप सुपर खबरी प्रस्तुत करने के साथ ही हम अपने यूज़र्स का अनुभव बढ़ाने और अपने फैंस को उनके फेवरेट कंटेस्टेंट से व्यक्तिगत तौर पर मिलाने का उद्देश्य रखते हैं।”
‘लॉक अप’ गत 27 फरवरी 2022 से एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *