महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को साल 2021-22 के लिए बजट पेश किया गया। इसे सूबे के वित्त मंत्री अजित पवार ने पेश किया। उन्होंने इस दौरान कहा, किसानों को शून्य फीसदी ब्याज (मतलब कोई ब्याज नहीं) के साथ उनका कृषि ऋण चुकाने की अनुमति दी जाएगी। ब्याज की दर का वहन सरकार करेगी। इस बात को लेकर पहले से ही उम्मीद जतायी जा रही थी कि सरकार का झुकाव इस बजट में किसान और गरीब की तरफ हो सकता है। सरकार की तरफ से राज्य में चार नए कृषि यूनिवर्सिटी खोलने का भी ऐलान किया गया है। यूनिवर्सिटी के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। किसानों को एग्री पंप उपलब्ध करवाने के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में APMC मंडी को मजबूत करने के लिए 2000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। साथ ही बाल ठाकरे मेमोरियल के लिए सरकार की तरफ से 400 करोड़ रुपये दिए गए हैं सरकार की तरफ से अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 589 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। मौलाना आजाद महामंडल के लिए 200 करोड़ रुपये दिए गये हैं।ग्रामीण इलाकों में छात्रों के लिए एसटी बस यात्रा की अनुमति दी गयी है। हायर टेक्निकल एजुकेशन के लिए 1391 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि बर्ड फ्लू से बचने के लिए उच्च स्तर का लैब खोला जाएगा। राज्य में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रचर को सुधारने के लिए 7500 करोडड़ रुपये के प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया है। साथ ही कहा गया है कि पांच साल में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के ढांचे को सुधारा जाएगा। गौरतलब है कि आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में विकास दर में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी थी। कोरोना संकट के बाद आए इस पहले बजट से आम लोगों को काफी उम्मीद थी। आने वाले समय में राज्य में महानगरपालिकाओं के चुनाव भी होने वाले हैं।
Maharashtra Budget: किसानों को राहत राज्य सरकार से राहत!
629