निर्देशक एस एस राजमौली के साथ प्रस्तावित उनकी अगली फिल्म तेलुगू के अलावा देश की दूसरी मुख्य भाषाओं में भी रिलीज होने के हिसाब से ही बनना प्रस्तावित है। जानकारी के मुताबिक राजामौली ने इस फिल्म के लिए कहानी के सूत्र भी इकट्ठा कर लिए हैं और इसकी पटकथा पर काम भी शुरू हो चुका है। लगातार काल्पनिक पौराणिक व ऐतिहासिक कथाएं बनाते रहे राजामौली इस बार वर्तमान में घट रही कहानी पर फिल्म बनाने वाले हैं। फिल्म एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है और इसके एक्शन सीन्स जेम्स बॉन्ड की फिल्मों सरीखे होंगे। फिल्म का बजट करीब 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
नहीं होगी कोई बॉलीवुड हीरोइन
राजामौली निर्देशित अपनी अगली इस फिल्म के लिए महेश बाबू भी काफी उत्साहित बताए जाते हैं लेकिन उनका उत्साह खुलकर सामने कम ही आते हुए लोगों ने देखा है। इस फिल्म को लेकर महेश बाबू का फंडा बिल्कुल साफ है। वह नहीं चाहते कि फिल्म को पैन इंडियन फिल्म बनाने के लिए कोई अतिरिक्त टोटके फिल्म में किए जाएं। सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म में भी राजामौली ने हिंदी सिनेमा की एक चोटी की अभिनेत्री का नाम फिल्म की हीरोइन के लिए प्रस्तावित किया था। अपनी पिछली फिल्म में आलिया भट्ट को तेलुगू सिनेमा में लाने वाले राजामौली जिस अभिनेत्री को इस फिल्म में लाना चाहते थे, उससे खुद महेश बाबू ने इंकार कर दिया है।
‘केजीएफ 2’ और ‘पुष्पा 1’ का असर
हिंदी सिनेमा की हीरोइन के नाम से इंकार करने के पीछे महेश बाबू के करीबी ठोस तर्क भी देते हैं। फिल्म ‘केजीएफ 2’ और ‘पुष्पा पार्ट वन’ की कामयाबी गिनाने वाले उनके समर्थक बताते हैं कि दोनों फिल्में अपनी कहानियों और मेकिंग की वजह से देश भर में हिट हुई हैं। इसमें इनकी हीरोइनों का कोई योगदान नहीं रहा। यहां तक कि फिल्म ‘आरआरआर’ को भी आलिया भट्ट की मौजूदगी का खास फायदा नहीं मिला है। महेश बाबू की राजामौली निर्देशित फिल्म में इसीलिए अब दक्षिण की ही कोई हीरोइन रहेगी और फिल्म का पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ महेश बाबू पर रहेगा।
Как купить аттестат 11 класса с официальным упрощенным обучением в Москве
Купить диплом магистра оказалось возможно, быстрое обучение и диплом на руки
Как приобрести диплом техникума с минимальными рисками