नए साल की आहट के साथ ही बॉलिवुड और टीवी की दुनिया ने भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कमर कस ली है। एक ओर जहां ताबड़तोड़ नई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, वहीं टीवी पर भी कई नए शोज और सीरियल्स की शुरुआत होगी। ‘टीवी क्वीन’ एकता कपूर (Ekta Kapoor) की नए साल 2022 को लेकर अलग ही तैयारी है। एकता इस वक्त टीवी और फिल्मों की सबसे बड़ी प्रड्यूसर्स में शुमार हैं। दिलचस्प बात यह है कि एकता कपूर नए साल में ‘नागिन 6’ (Naagin 6) समेत 27 नए प्रोजेक्ट्स रिलीज करने वाली हैं। एकता के इन प्रोजेक्ट्स में करीना कपूर खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक काम करने वाले हैं। इनमें फिल्में, टीवी शोज और वेब शोज शामिल हैं।
हमारे सहयोगी ‘फिल्मफेयर’ की की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 को लेकर अपने प्लान के बारे में एकता ने कहा, ‘मैं यह बताते हुए बहुत एक्साइटेड हूं कि मैं और मेरी टीम 2022 में 27 नए प्रोजेक्ट्स लेकर आ रही है। इनमें फिल्में, वेब शोज और टीवी सीरियल्स शामिल हैं। ये प्रोजेक्ट्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी। बालाजी (एकता की कंपनी) में हम हमेशा कुछ नया करने के लिए कोशिश करते रहते हैं। हमारी कोशिश है कि हम दर्शकों को एंटरटेनेमेंट का डोज देने में कोई कसर न छोड़े। साथ ही उनके एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएं।’
‘पौराशपुर 2’ और ‘बैंक हाइस्ट’ भी
एकता ने बताया कि उनके कई प्रोजेक्ट्स पर काम अभी जारी है। जबकि कई प्रोजेक्ट्स शूट हो चुके हैं और रिलीज के लिए तैयार हैं। एकता जिन प्रोजेक्ट्स के बारे में बात कर रही हैं, उनमें ‘वर्डिक्ट 2’, ‘मेंटलहुड सीजन 2’, ‘अपहरण 2’, ‘बॉयज लॉकर रूम’, ‘क्लास ऑफ 2021’, ‘बारिश 3’, ‘बैंड ऐड’, ‘पौराशपुर सीजन 2’, ‘बैंक हाइस्ट’, ‘ए कोल्स मेस’ शामिल हैं।
ये टीवी सीरियल्स होंगे रिलीज
इसके अलावा टीवी पर एकता, ‘नागिन 6’, ‘कसम तेरे प्यार की 2’, ‘कहां हम चले’, ‘इतना करो ना मुझे प्यार 2’ जैसे शोज आने वाले हैं। फिल्मों में एकता कपूर ‘एक विलन रिटर्न्स’, ‘फ्रेडी’, ‘यू-टर्न’, ‘जर्सी’, ‘गुडबाय’, ‘केटीना’, ‘शहजादा’, ‘शूटआउट एट भयखला’, ‘दोबारा’, ‘लव सेक्स धोखा 2’ और हंसल मेहता की एक थ्रिलर फिल्म को भी प्रड्यूस कर रही हैं। एकता कपूर के इन प्रोजेक्ट्स में अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी, करीना कपूर खान और नीना गुप्ता जैसे सितारे भी नजर आएंगे।