#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

PAK समीक्षक के खिलाफ एक्शन मोड में सेलिना जेटली, फिरोज-फरदीन खान संग संबंधों का लगाया था आरोप

163
सेलिना जेटली का नाम पिछले काफी समय से मीडिया खबरों में बना हुआ है। गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा बेशक फिल्मी पर्दे से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस का मनोरंजन बखूबी करना जानती हैं। सेलिना अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं, जिन पर उनके प्रशंसक खूब प्यार बरसाते हैं। हालांकि, बीते दिनों एक पाकिस्तान फिल्म क्रिटिक ने सेलिना पर फिरोज खान और फरदीन खान, दोनों के साथ सोने का इल्जाम लगाकर सनसनी मचा दी थी। ऐसे में अब सेलिना ने इस फिल्म क्रिटिक के खिलाफ एक्शन लिया है। दरअसल, बीता दिनों पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एक शख्स, जो खुद को फिल्म क्रिटिक कहता है उसने सेलिना पर बेहूदा टिप्पणी कर आरोप लगाया था। उसने ट्विटर पर सेलिना के ऊपर आरोप लगाते हुए लिखा था, ‘सेलिना जेटली एकमात्र बी-टाउन अभिनेत्री हैं, जो फरदीन खान और उनके पिता फिरोज के साथ सोई थीं।’ बता दें, इस सोशल मीडिया यूजर ने विदेशी सेंसर बोर्ड के सदस्य होने का दावा भी किया था। इस ट्वीट का जवाब देते हुए सेलिना जेटली ने कड़े शब्दों में उसके कमेंट की निंदा की थी।
Celina Jaitly Takes Action Against PAK Film Critic Who alleged her for sleeping with Feroz and Fardeen Khan

और अब उस पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक को ट्विटर पर करारा जवाब देने के बाद सेलिना जेटली ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है। अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारत के झंडे के साथ अपनी एक तस्वीर और उनकी कंप्लेन पर सरकार के पत्र की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘कुछ महीने पहले, पाकिस्तान के उमैर संधू नामक एक हिंदी फिल्म समीक्षक और पत्रकार ने ट्विटर पर मेरे बारे में भयानक झूठे दावे वायरल किए थे, जिसमें मेरे गुरु फिरोज खान और उनके बेटे फरदीन दोनों के साथ मेरे संबंध होने का अश्लील आरोप लगाया था। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रिया में भी मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा को निशाना बनाते हुए दावे किए।’ सेलिना ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान में उनके उत्पीड़न और फर्जी दावों पर मेरी प्रतिक्रिया वायरल हो गई और पाकिस्तानी नागरिकों सहित लाखों ट्विटर यूजर्स का समर्थन मिला, जो उनके व्यवहार से स्तब्ध थे। अपराधी लगातार सोशल मीडिया पर अपना स्थान बदलता रहता है, लेकिन पाकिस्तान में छिपा रहता है।  इसका नतीजा यह है कि मेरे लिए कानूनी सहारा लेना संभव नहीं था और वह सीमा पार से मेरे चरित्र पर हमला करता आ रहा है।’ गौरतलब है कि सेलिना ने बॉलीवुड में फिल्म ‘जानशीन’ से डेब्यू किया था, जिसमें फिरोज खान और फरदीन खान थे। कथित तौर पर दिवंगत अभिनेता फिरोज खान ने सेलिना को लॉन्च किया था। एक इंटरव्यू में सेलिना ने कहा था कि ‘जानशीन’ की शूटिंग के दौरान फिरोज खान और उनके परिवार द्वारा उन्हें एक राजकुमारी की तरह महसूस कराया गया था। फिल्म का सह-लेखन, संपादन, निर्देशन और निर्माण भी फिरोज खान ने किया था। सेलिना को ‘नो एंट्री’, ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘गोलमाल रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *