अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी खालिस्तान समर्थक संगठनों से जुड़े हैं। दरअसल आरोपियों ने अहमदाबाद में जारी भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में बाधा डालने की धमकी दी थी। गौरतलब है कि इस टेस्ट मैच के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी मौजूद रहे थे। इसके बाद से ही अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। आरोपियों की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश से हुई है। आरोपियों ने सिम बॉक्स तकनीक का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी थी। इसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और साइबर सेल आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। पुलिस ने पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की विभिन्न लोकेशन पर नजर रखी। आखिरकार दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के रीवा और सतना से गिरफ्तार किए गए हैं। जांच में पता चला है कि पाकिस्तान के फर्जी ट्विटर हैंडल्स भी इसमें शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी खालिस्तान संगठनों के समर्थक बताए जा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान एंथनी अल्बानीज ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अहमदाबाद स्टेडियम में हो रहे भारत ऑस्ट्रेलिया मैच का भी लुत्फ उठाया। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के दौरे में भारत ने हिंदू मंदिरों पर ऑस्ट्रेलिया में हो रहे हमलों का भी मामला उठाया। जिस पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
PM मोदी-अल्बानीज ने जिस मैच में लिया हिस्सा, उसे लेकर दी थी धमकी; दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
140