Realme 11 Pro 5G सीरीज की लॉन्चिंग भारत में कंफर्म हो गई है। Realme 11 Pro 5G को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा, हालांकि लॉन्चिंग तारीख अभी एक राज ही है, लेकिन कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि लॉन्चिंग इवेंट 8 जून को होगा। Realme 11 Pro 5G के साथ Realme 11 Pro+ और Realme Buds Air 5 Pro को भी लॉन्च किए जाने की खबर है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को चीन में लॉन्च किया गया है। दोनों फोन में मीडियाटेक Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक Realme 11 Pro को 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। वहीं Realme 11 Pro+ की लॉन्चिंग भी 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ हो सकती है। दोनों फोन एस्ट्रल ब्लैक, सनराइज बिज और ओएसिस ग्रीन कलर में लॉन्च किए जाएंगे। Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को चीन में 1,699 चीनी युआना करीब 20,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें (1,080×2,412 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग, 93:65 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और DCI-P3 कलर गैमट का 100 प्रतिशत कवरेज मिलता है। फोन में TUV रीनलैंड फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन मिलता है। रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ में ऑक्टा-कोर 6एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ माली जी68 जीपीयू और 12 जीबी तक रैम दी गई है। रैम को वर्चुअली 20GB तक बढ़ाया जा सकता है। रियलमी 11 प्रो में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें f/1.75 अपर्चर वाला 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन का भी सपोर्ट है। फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। वहीं कंपनी ने रियलमी 11 प्रो+ के कैमरा फीचर्स को हाईलाइट किया है। इस फोन में “सुपर ओआईएस” और एफ/1.69 अपर्चर के साथ 200 मेगापिक्सल सैमसंग एचपी3 सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है। फोन में सेकेंडरी कैमरा f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में f/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर शामिल है। रियलमी 11 प्रो 512 जीबी तक ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है, जबकि रियलमी 11 प्रो+ में 1 टीबी तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। दोनों प्रो मॉडल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इनमें हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल लीनियर स्पीकर और न्वाइज रिडक्शन के साथ डुअल माइक्रोफोन शामिल हैं। Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है। प्रो के साथ 67W फास्ट चार्जिंग जबकि Realme 11 Pro + में 100W चार्जिंग सपोर्ट है।
Realme 11 Pro 5G अगले महीने भारत में होगी लॉन्च, रियलमी का नया बड्स भी होगा पेश
216