राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल तस्वीरों बदल दिया है। अब आरएसएस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल तस्वीर पर से पारंपरिक भगवा ध्वज हटाकर तिरंगा लगा लिया है। इसी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली है, उन्होंने भी अपनी डीपी पर तिरंगा लगा लिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ मोहन भागवत समेत तमाम संघ नेताओं को प्रोफाइल तस्वीर को लेकर विपक्ष की काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को आरएसएस प्रचार विभाग के सह प्रभारी नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि संघ अपने सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि संघ ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को अपने संगठनात्मक ध्वज से राष्ट्रीय ध्वज में बदल दिया। उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने अपने ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत 13-15 अगस्त के दौरान लोगों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सवाल किया था कि क्या संगठन जिसने 52 वर्षों तक नागपुर में अपने मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया, वह ‘तिरंगा’ को सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बनाने के लिए प्रधानमंत्री के संदेश का पालन करेगा। इससे पहले आरएसएस के प्रचार विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा था कि इस तरह की चीजों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। आरएसएस पहले ही ‘हर घर तिरंगा’ और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रमों को अपना समर्थन दे चुका है। आंबेकर ने कहा था कि संघ ने जुलाई में सरकार, निजी निकायों और संघ से जुड़े संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में लोगों और स्वयंसेवकों के पूर्ण समर्थन और भागीदारी की अपील की थी।
RSS ने बदली अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल तस्वीर, लगाया ‘तिरंगा’
260
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?