मेंस और विमेंस टी20 इंटरनेशनल में सबसे अच्छा गेंदबाजी स्पेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड नीदरलैंड की फ्रेडरिक ओवरडिज्क ने अपने नाम कर लिया है। टी20 इंटरनेशनल में कुल 11 ऐसे गेंदबाज (मेंस और विमेंस क्रिकेट मिलाकर) हैं, जो एक पारी में छह विकेट ले चुके हैं और फ्रेडरिक ने इन सबको पीछे छोड़ते हुए एक पारी में सात विकेट लेने का कारनामा किया है। इस तरह से टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग फिगर का वर्ल्ड रिकॉर्ड फ्रेडरिक के नाम हो गया है। आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालिफायर के पहले दिन फ्रेडरिक ने फ्रांस के खिलाफ यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
विमेंस क्रिकेट की बात करें तो इससे पहले बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड नेपाल की अंजली चांद के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2.1 ओवर में बिना एक भी रन दिए छह विकेट लिए थे। मैच की बात करें तो फ्रांस की ओर से सबसे ज्यादा रन पॉपी मैकगाउन ने बनाए। उन्होंने 8 रनों की पारी खेली। फ्रेडरिक के अलावा मार्लोस ब्राट, इवा लिंच और सिल्वर सीगर्स ने एक-एक विकेट लिए। नीदरलैंड ने 3.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।