इंग्लैंड की मेंस क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड की मेंस टीम दो मैच खेलेगी। ये मैच अक्टूबर में खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड के दौरे पर अपनी मुहर लगा दी है। इंग्लैंड की मेंस टीम अक्टूबर में टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी। उसी समय इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। इस सीरीज से इंग्लैंड अक्टूबर नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को परखेगा।
इंग्लैंड की मेंस और महिला टीम नौ अक्टूबर को पाकिस्तान के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड की मेंस टीम का दौरा केवल दो हर दिन का होगा। इस दौरे पर इंग्लिश टीम दो टी20 मुकाबले खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 13 अक्टूबर को होगा जबकि दूसरा अगले दिन 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। इंग्लैंड की मेंस टीम पाकिस्तान के अपने दौरे पर सभी मैच रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। दोनों ही टीमों के दौरे का आगाज 13 अक्टूबर से होगा। महिला टीम 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। महिला टीम 17, 19 और 21 अक्टूबर को तीन वनडे मैच खेलेगी।