आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले भारत का 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ वॉर्म-अप मैच खेलने का शेड्यूल था। लेकिन इस अब इस शेड्यूल में बदलाव किया गया है और नए प्रोग्राम के मुताबिक भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले वार्म अप मैच को रद्द कर दिया गया है। भारतीय टीम अब इंग्लैंड के साथ नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अभ्यास मैच खेलेगी। उसके बाद भारतीय टीम 20 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना दूसरा वार्म अप मैच खेलेगी। दोनों अभ्यास मैच भारतीय समयानुसार शाम के सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। स्पोटर्सक्रीड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच की तारीख और टीमों के अलावा भारतीय टीम के मैच आयोजन के स्थलों में भी बदलाव किया गया है। पिछले कार्यक्रम के अनुसार, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम को भारत के दोनों अभ्यास मैचों की मेजबानी करनी थी, लेकिन अब ये मैच दुबई के आईसीसी क्रिकेट अकादमी मैदान में खेले जाएंगे। भारत के साथ अभ्यास मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब अपना पहला अभ्यास मैच 18 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इंग्लैंड को अपना दूसरा अभ्यास मैच 20 अक्टूबर को अबु धाबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से खेला जाना है। 14 नवंबर को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपना पहला मुख्य मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान आज तक कभी भी भारत को किसी भी वर्ल्ड कप मैच में हरा नहीं पाया है। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है और दोनों टीमें बस आईसीसी इवेंट्स में आमने-सामने होती हैं। भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था और 2014 में उप-विजेता बना था।
T20 World Cup: भारत का इंग्लैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच रद्द, कोहली एंड कंपनी अब 20 अक्टूबर को इस टीम से भिड़ेगी
565