वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है और टीम ने हाल ही में घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से पीटा था। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजमीं पर शिकस्त दी थी। ऐसे में डब्ल्यूटीसी के फाइनल में भारत बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरेगा। हालांकि, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर का मानना है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड को फाइनल में हल्के में लेने की भूल बिलकुल भी नहीं करेगी। आगरकर ने कहा कि कीवी टीम को हराने के लिए विराट सेना को शानदार क्रिकेट खेलनी होगी।
स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए अजित आगरकर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद नहीं है। मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया उनको (कीवी टीम) को कम आंकने के लिए गिल्टी फील करेगी। मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड से अंडरडॉग का टैग हट चुका है। आप हर आईसीसी टूर्नामेंट को उठाकर देख लीजिए, चलिए यह टेस्ट चैंपियनशिप पहली बार हो रही है- हर आईसीसी टूर्नामेंट, चाहें वह टी-20 विश्व कप हो, चैंपियंस ट्रॉफी हो, वर्ल्ड कप हो वह हमेशा ही अच्छा खेलते हैं। वह अगर फाइनल में नहीं पहुंचते हैं तो कम से कम सेमीफाइनल या क्वॉर्टरफाइनल में अपनी जगह जरूर बनाते हैं और यह उनकी निरंतरता का सबूत है। तो आप उनको अंडरडॉग नहीं कह सकते हैं। हां, वह हैं, शायद दूसरी टीमों में कुछ बड़े नाम हैं और इसी वजह से आप उनको फेवरेट के तौर पर देख रहे हैं। तो मुझे नहीं लगता है कि भारत उनको कम आंकने की भूल करेगा।’ पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर मिली हार को याद दिलाते हुए कहा, ‘उन्होंने भारत के खिलाफ अपने घर में शानदार तरीके से जीत दर्ज की थी और कंडिशंस कुछ उसी तरह की रहने वाली हैं जैसी भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर मिली थीं। तो भारत को न्यूजीलैंड को हराने के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेलनी होगी।’ भारतीय टीम इस समय मुंबई में अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रही है और 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
अजित आगरकर ने बताया, क्यों न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा भारत
811