#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

अमरनाथ यात्रा फिर शुरू, त्रासदी में लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी

436

अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को आए सैलाब में लापता लोगों की तलाश जारी है। इस बीच अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है। जम्मू बेस कैंप से पवित्र गुफा के दर्शनों के लिए नए जत्था रवाना हो गया है। पहलगाम रूट पर नुनवान आधार शिविर से अमरनाथ यात्रियों के जत्थे को पवित्र गुफा के लिए रवाना किया गया है। अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अनुसार यात्रा को सोमवार से एक ही रूट पर शुरू किया जा रहा है लेकिन हेलिकॉप्टर सेवा नुनवान और बालटाल दोनों रूट से उपलब्ध रहेगी। वहीं, जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर में भी 11 जुलाई तक पंजीकृत यात्रियों को पहुंचने के लिए कहा है। जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा के अनुसार यात्रा शुरू की जा रही है। सभी पंजीकृत यात्रियों को यात्री निवास पहुंचने के लिए कहा गया है। शुक्रवार की शाम पवित्र गुफा के पास तेज बारिश से आए सैलाब के चलते यात्रा को रोक दिया गया था। गुफा के सामने छह से दस फुट तक मलबा जमा होने से यात्रा मार्ग भी ध्वस्त हो गया था। रविवार शाम को पहलगाम रूट को यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया गया। हालांकि बालटाल में यात्रा मार्ग को बहाल करने का काम जारी है।रविवार को गुफा और सैलाब प्रभावित परिसर में पुजारियों के समूह ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की। अमरनाथ यात्रा मार्ग के नोडल अफसर विजय कुमार बिधूड़ी (आईएएस) का कहना है कि बालटाल और पहलगाम दोनों रूट पर आधार शिविरों में 15 हजार श्रद्धालु मौजूद हैं। उधर श्राइन बोर्ड के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि पहलगाम से सोमवार को यात्रियों का जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना किया जाएगा। इसके लिए पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।

ग्लेशियरों के नीचे नालों में विशेषज्ञ उतारे गए

अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को आए सैलाब में लापता करीब 40 श्रद्धालुओं का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है। इनकी तलाश में अब अत्याधुनिक मशीनों के साथ अतिरिक्त जवान लगाए गए हैं। बड़ी चट्टानों और बर्फ को तोड़कर चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है।मलबे से लेकर ग्लेशियरों के नीचे बह रहे नालों में भी लापता लोगों की तलाश की जा रही है। इसके लिए सेना ने विशेषज्ञ टीमों को भी उतार दिया है। हाई अल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग की टीमें रेको आर-9 रडार समेत अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं। ये रडार जवानों को कठिन जगहों तक पहुंच बनाने में मदद कर रहे हैं। उधर, नीलग्राथ से हादसे में मारे गए लोगों के शव गृह क्षेत्र भेजने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को आए सैलाब में बहे 16 शव मिल चुके हैं, जिनमें से 5 की ही पहचान हुई है। 40 से अधिक अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के तीसरे दिन दोपहर दो बजे मौसम साफ होते ही एयरफोर्स ने उड़ानें शुरू कर दीं। रविवार को दो एमआई-17 और 4 चीतल हेलिकॉप्टर से शाम तक 43 उड़ानों में 34 घायलों को श्रीनगर अस्पताल शिफ्ट किया है। रविवार को 8.5 टन राहत सामग्री भी एयरलिफ्ट की गई। स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि मलबा 6 से 10 फुट ऊंचा जमा है। सेना ने अत्याधुनिक उपकरणों व भारी मशीनों को खोज अभियान में लगाया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में डॉग स्क्वायड जहां भी संकेत दे रहा है, वहां खोदाई की जा रही है। जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है, लापता लोगों को लेकर चिंताएं भी बढ़ रही हैं। सैलाब में जिस तरह से मलबा आया है, उसमें फंसने वाले का इतने वक्त तक जीवित रहना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *